Search

भाजपा सांसद जफर इस्लाम ने कहा, पीएम के नेतृत्व में यह विश्व का सबसे बड़ा और सस्ता टीकाकरण अभियान है

Ranchi : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद सैयद जफर इस्लाम ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व का कमाल है कि दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत ने तैयार की है. वैक्सीन तय प्रोटोकॉल के अनुसार दी जायेगी. पहले चरण में तीन करोड़ व दूसरे चरण में 27 करोड़ वैक्सीन लगायी जायेगी. बता दें कि राष्ट्रीय प्रवक्ता शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. इसे भी पढ़ें : अपराध">https://lagatar.in/if-they-commit-crime-they-will-break-their-arms-and-legs-so-will-they-garland-them-dgp/18140/">अपराध

करने वालों के हाथ-पैर नहीं तोड़ेंगे तो क्या उन्हें माला पहनाएंगे – DGP

टीकाकरण अभियान में  कांग्रेस घटिया राजनीति कर रही है

सैयद इस्लाम ने कहा कि कांग्रेस टीकाकरण अभियान में भी घटिया राजनीति कर रही है. किसानों को बरगलाने के बाद आम जनता को भी वैक्सिनेशन पर दिगभ्रमित कर रही है. कांग्रेस लोगों के जीवन से खिलवाड़ करना बंद करे. कांग्रेस लोगों का विश्वास खो चुकी है. उन्होंने कहा कि सभी अन्य देश मिलकर ढाई करोड़, जबकि भारत 30 करोड़ वैक्सीन बांटेगा. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और देश के वैज्ञानिकों की सराहना की. पत्रकारों के सवाल पर राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोश फूट चुका है. कहा कि जनता सत्ता परिवर्तन के लिए तैयार खड़ी है.  भाजपा ने राज्य में बदलाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसे भी पढ़ें :  ओरमांझी">https://lagatar.in/the-mastermind-of-the-ormanjhi-murder-case-belal-and-his-wife-were-medically-examined/18059/">ओरमांझी

हत्याकांड का मास्टरमाइंड बेलाल और उसकी पत्नी की मेडिकल जांच की गयी

झामुमो, कांग्रेस व राजद किसानों के हितैषी नहीं

प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड आंदोलन बेचने वाले झामुमो, कांग्रेस और राजद झारखंड के किसानों की हितैषी नहीं हैं. पूर्व की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के तहत एक एकड़ पर पांच हजार और पांच एकड़ पर पच्चीस हजार रुपये किसानों को देना शुरू किया था. मौजूदा सरकार ने योजना बंद कर किसानों की पीठ पर खंजर भोंकने का कार्य किया है. उन्होंने कहा कि किसानों की हमदर्द तब यह सरकार होगी, जब पूर्व सरकार की योजनाओं को शुरू करे और दो लाख तक कृषि ऋण की माफी, कृषि कार्य के लिए मुफ्त बिजली समेत घोषणा पत्र में लिखी बातों को लागू करे.
Follow us on WhatsApp