Search

चंदा जुटाने में भाजपा नंबर वन, मिले 477 करोड़, कांग्रेस की झोली में 74.5 करोड़, चुनाव आयोग की 2020-21 की रिपोर्ट

NewDelhi : भाजपा आज की तारीख में देश की सबसे अमीर पार्टी बन गयी है. एक ओर चुनावों में भाजपा लगातार जीत हासिल करती जा रही है, दूसरी तरफ उसका खजाना तेज गति से बढ़ रहा है. बता दें कि चुनाव आयोग की रिपोर्ट के अनुसार चंदे के मामले में भाजपा देश की नंबर वन पार्टी है. कांग्रेस की तुलना में उसे लगभग 7 गुना ज्यादा राशि मिली है. इसे भी पढ़ें : मशहूर">https://lagatar.in/famous-singer-kk-died-during-live-concert-in-kolkata-many-celebs-including-pm-modi-paid-tribute/">मशहूर

सिंगर केके का कोलकाता में लाइव कंसर्ट के दौरान निधन, पीएम मोदी समेत कई सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

चुनाव आयोग  रिपोर्ट सार्वजनिक की

चुनाव आयोग ने दोनों दलों की चंदे से जुड़ी रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की. भाजपा ने चंदे की रिपोर्ट 14 मार्च को आयोग के हवाले की थी. कांग्रेस ने उससे कुछ दिन पहले चुनाव आयोग को चंदे की जानकारी दी थी. जान लें कि कांग्रेस को मिला चंदा भाजपा को मिली राशि का महज 15 फीसदी है. निर्वाचन कानून के प्रावधानों के अनुसार राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से अधिक के चंदे से जुड़ी जानकारी देनी होती है. इसके मुताबिक भाजपा को 2020-21 में 477.5 करोड़ रुपये का चंदा मिला, जबकि विपक्षी कांग्रेस को 74.50 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिले. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-1-june-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।1 जून।ACB जांच की जद में रघुवर काल के मंत्री।JMM-CONG में बनी बात।JPSC का रिजल्ट जारी।एक मां ने 6 बच्चों को कुएं में क्यों फेंका।समेत कई खबरें और वीडियो।

मायावती की बहुजन समाज पार्टी तब दूसरे नंबर पर थी

यह पहली बार नहीं है जब चंदे के मामले में भाजपा ने दूसरे दलों को पीछे छोड़ा है. 2019-20 की रिपोर्ट कहती है कि संपत्ति के मामले में भी भाजपा पहले नंबर पर थी. मायावती की बहुजन समाज पार्टी तब दूसरे नंबर पर थी. कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी. 2019-20 में भाजपा की संपत्ति 4847 करोड़ रुपये थी. यह देश के सभी राजनीतिक दलों में सर्वाधिक है. कांग्रेस ने बताया था कि उसकी संपत्ति 588.16 करोड़ रुपये है.

इलेक्टोरेल ट्रस्ट प्रूडेंट ने 209 करोड़भाजपा को दिये

ADR की रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 के दौरान सात इलेक्टोरल ट्रस्टों का कहना है कि उन्हें कारपोरेट और व्यक्तिगत मद में कुल 258.4915 करोड़ रुपये मिले.  इनमें से 258.4301 विभिन्न दलों को दिये गये. इसमें से भाजपा को 212.05 करोड़ यानि कुल रकम का 82.05 फीसदी हिस्सा मिला. सबसे बड़े इलेक्टोरेल ट्रस्ट प्रूडेंट ने 209 करोड़ रुपये भाजपा को दिये. 2019-20 के दौरान उसने भाजपा को 217.75 करोड़ रुपये का चंदा दिया था. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp