Search

BJP ऑफिस के कर्मी पर नाबालिग लड़की का अपहरण का आरोप, CID से शिकायत

चाइल्ड राइट्स फॉउंडेशन के सचिव ने सीआईडी डीजी से की शिकायत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लड़की की बरामदगी का अनुरोध Ranchi :   भाजपा प्रदेश कार्यालय के एक कर्मी पर नाबालिग लड़की का अपहरण का आरोप लगा है. इसको लेकर चाइल्ड राइट्स फॉउंडेशन के सचिव बैजनाथ कुमार ने सीआईडी डीजी से लिखित शिकायत की है. आरोप लगाया गया है कि अरगोड़ा थाना क्षेत्र के एक इलाके की रहनेवाली 13 वर्षीय नाबालिग लड़की बुधवार की सुबह घर में झाड़ू कर कचरा फेंकने बाहर निकली थी. इसी बीच अरगोड़ा से हरमू की तरफ जा रही स्वीफ्ट डिजायर कार आकर रूकी और किशोरी काे जबरन कार में बैठा कर कार सवार फरार हो गया. नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप अनिल कुमार सिंह नाम के व्यक्ति पर लगाया गया है. बताया गया है कि उक्त व्यक्ति हरमू स्थित भाजपा प्रदेश में काम करता है. बैजनाथ कुमार ने यह भी बताया है कि वर्तमान में नाबालिग लड़की के आसनसोल में होने का पता चला है. उन्होंने सीआईडी के डीजी से अनुरोध किया है कि आरोपी अनिल कुमार सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपहृत लड़की को बरामद किया जाए. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp