Search

सुखदेव भगत को BJP ने किया आउट, चुनाव में पार्टी विरोधी काम करने का लगाया आरोप

Ranchi: बीजेपी की टिकट पर लोहरदगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके सुखदेव भगत को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश के निर्देश पर सुखदेव भगत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया है. सुखदेव भगत पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के साथ-साथ बीजेपी के खिलाफ बयान देने के आरोप लगे थे.

2019 में थामा था बीजेपी का दामन

सुखदेव भगत विधायक रहते हुए कांग्रेस से इस्तीफा देकर 2019 विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रहे रामेश्वर उरांव ने सुखदेव भगत को विधानसभा चुनाव में करारी हार दी थी. विधानसभा चुनाव में मिली इस हार के बाद से ही सुखदेव भगत कांग्रेस में वापस लौटने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन सुखदेव भगत की वापसी का प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने विरोध किया था. जिसके बाद से कांग्रेस में सुखदेव भगत की वापसी का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था.

अजय कुमार के आते ही वापसी हुई आसान

लेकिन अब परिस्थितियां पहले से अलग हैं. कांग्रेस छोड़कर आप पार्टी में शामिल हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की वापसी के बाद सुखदेव भगत भी अपने पुराने घर यानी कांग्रेस में दोबारा शामिल होने की राह पर हैं. सुखदेव भगत के साथ-साथ पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू की भी घर वापसी की खबर है. देखना दिलचस्प होगा कि अजय कुमार के बाद सुखदेव भगत और प्रदीप बलमुचू कैसे अपनी पुरानी पार्टी में वापस जाते हैं और वहां अपनी जगह बनाते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp