Search

बीजेपी ने बिरसा को किया नमन, रांची, उलिहातू समेत राज्य के सभी बूथों पर धरती आबा को दी श्रद्धांजलि

  • भगवान बिरसा की जयंती पर बीजेपी ने सभी बूथों पर मनाया राज्य स्थापना और जनजाति गौरव दिवस
  • धरती आबा बिरसा मुंडा सहित सभी जनजातीय महापुरुषों को मिली सच्ची श्रद्धांजलि- दीपक प्रकाश
Ranchi: बीजेपी ने राज्य के सभी बूथों पर बिरसा जयंती, राज्य स्थापना दिवस और जनजाति गौरव दिवस मनाया. बीजेपी नेताओं ने रांची के बिरसा मुंडा संग्रहालय, बिरसा चौक और उनकी जन्मस्थली उलिहातू में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनजाति गौरव दिवस समस्त जनजाति समाज का सम्मान है. यहां की माटी का सम्मान है. बिरसा मुंडा संग्रहालय और इस परिसर का विकास यह भाजपा सरकार की सोच का परिणाम है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/1-27-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/2-27-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" />

जनजाति समुदाय को सम्मान और अधिकार दे रही बीजेपी सरकार- बाबूलाल

बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण, उनके सम्मान, अधिकार और उनके लिए नए अवसर सुनिश्चित कर रही है. प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि झारखंड वीर शहीदों की भूमि है, जिसमें भगवान बिरसा मुंडा का नाम अग्रिम पंक्ति में शामिल है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के उलगुलान को साकार करने के लिए ही अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग राज्य का गठन किया था.

बीजेपी की सरकार कर रही जनजातीय महापुरुषों का सम्मान- समीर उरांव

बीजेपी एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने धरती आबा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले जनजातीय महापुरुषों को लगातार सम्मान दिया जा रहा है. बिरसा मुंडा की जयंती पर अटल सरकार ने अलग झारखंड का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी थी. अब पीएम मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस की घोषणा कर सभी जनजातीय महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि दी है.

उलिहातु में बीजेपी नेताओं ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

बीजेपी के नेताओं ने खूंटी में बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव जाकर उन्हें नमन किया. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और जी. कृष्ण रेड्डी, वरिष्ठ नेता कड़िया मुंडा, सांसद समीर उरांव, विधायक नीलकंठ मुंडा,एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर उरांव सही कई नेता उलिहातू पहुंचे. बिरसा मुंडा के वंशज एवं स्थानीय पाहन ने सभी नेताओं को पारंपरिक रूप से विधिवत पूजा कराया. इसके बाद नेताओ ने बिरसा मुंडा के वंशज एवं सभी परिवार वालों से मिलकर आशीर्वाद लिया. इसे भी पढ़ें- स्थापना">https://lagatar.in/good-news-on-foundation-day-three-players-from-jharkhand-have-been-selected-in-the-indian-junior-womens-hockey-team/">स्थापना

दिवस पर खुशखबरी : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम में झारखंड की तीन खिलाड़ियों का चयन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp