Search

रोजगार और रियायत को लेकर बीजेपी का मैथन टोल प्लाजा पर धरना

Dhanbad: एनएच 2 के टोल प्लाजा पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को धरना दिया. मैथन स्थित टोल प्लाजा पर नियोजन की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता काफी जोश के साथ एक दिवसीय धरने बैठे. इसे भी पढ़ें-पटना">https://lagatar.in/womans-health-deteriorated-in-patna-hatia-express-treatment-at-ranchi-station/36651/">पटना

हटिया एक्सप्रेस में महिला की तबीयत बिगड़ी, रांची स्टेशन पर हुआ इलाज

टोल अधिकारी नहीं गंभीर

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि स्थानीय लोगों को टोल प्लाजा में रोजगार दिया जाए. आखिर वे कहां जायेंगे. इसके अलावा आसपास के लोगों को इस टोल से गुजरने पर पर भी कुछ रियायत दिया जाना चाहिए. इस मुद्दे से पहले भी टोल अधिकारीयो को अवगत कराया गया था. वे इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने आज तक उस पर कोई कार्रवाई नही की. आखिर में तब धरना दिया गया. देखें वीडियो-

70% स्थानीय लोग कार्यरत

कहा कि अगर हमारी मांगें मान ली जाती हैं तो ठीक है. अन्यथा इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. वहीं इस पर टोल अधिकारी रंजय सिंह ने कहा कि इस टोल प्लाजा में क्षेत्र के लगभग 70% लोग कार्यरत हैं. अधिकतर स्थानीय लोग हैं. अगर और लोगों की आवश्यकता होगी तो उस पर विचार किया जायेगा. यहां के लोगों को ही रखा जाएगा. इसे भी पढ़ें-ESIC">https://lagatar.in/vacancy-on-the-posts-of-senior-resident-in-esic-hospital-adityapur-see-update-here/36582/">ESIC

हॉस्पिटल आदित्यपुर में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp