Ranchi: झारखंड प्रदेश भाजपा में सांगठनिक चुनाव के जरिए पार्टी में नई ऊर्जा भरने की तैयारी में है. प्रदेश भाजपा ने फरवरी माह में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा है. इधर दिल्ली में मिली जीत से प्रदेश भाजपा को भी बूस्टअप मिला है.
इसे भी पढ़ें –दिल्ली अब भाजपा की…पीएम मोदी ने लिखा, जनशक्ति सर्वोपरि! सुशासन जीता… नड्डा ने कहा, आप-दा मुक्त दिल्ली
जल्द होगी संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया
पार्टी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सह निर्वाचन पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है. शुरुआती चरण में बूथ अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक का चुनाव होगा. आम सहमति के आधार पर चुनाव कराने का प्रयास किया जा रहा है, अगर ऐसा नहीं हुआ तो मतदान के जरिए चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
नए प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में कई नाम
भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर पार्टी के कई बड़े चेहरों के नामों की चर्चा तेजी से चल रही है. इनमें रघुवर दास, रवींद्र राय, अनंत ओझा, सुनील सिंह, समीर उरांव जैसे नाम सबसे आगे हैं.
जल्द पूरी की जाएगी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया
संगठनात्मक चुनाव के जरिए भाजपा ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक के चुनाव मार्च के पहले सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है. मंडल और जिला अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव पूरा हो जाएगा, हालांकि परंपरा के मुताबिक, इस पर अंतिम मुहर केंद्रीय नेतृत्व से लगती है.
इसे भी पढ़ें –शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन कोल्हान प्रमंडल की शिक्षा व्यवस्था की मांगी जानकारी