Search

बंगाल में चुनावी जीत के बाद हुई हिंसा के विरोध में जमशेदपुर में भाजपा का धरना

Jamshedpur : शहर के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बंगाल में चुनावी जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा की गई हिंसा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सोशल मीडिया पर लाइव होकर बंगाल में हो रही हिंसा की घटनाओं की कड़ी निंदा की. इसके अलावा पार्टी नेतृत्व के निर्देश पर सभी नेता-कार्यकर्ता अपने-अपने घर में धरने पर भी बैठे. कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के निर्देश पर किया गया था.

चुप नहीं बैठेंगी पार्टी, प्रतिकार होगा: राजकुमार

भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जमशेदपुर पूर्वी के जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा है कि इसकी जितनी निंदा की जाए, वह कम है. सिंह ने कहा कि भाजपा ने आज देश भर में बंगाल में सत्ता संरक्षण में तृणमूल के गुंडों द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमले के खिलाफ सांकेतिक धरना दिया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी इसकी कड़ी निंदा की गई है. हिंसा नहीं रुकी तो बीजेपी कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे.

हमें ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है : काली शर्मा

भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी कृष्णा शर्मा काली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद ममता बनर्जी के इशारे पर टीएमसी के गुंडों द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या कराई जा रही है. हमें भी ईंट का जवाब पत्थर से देना आता है.उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आगाह किया कि वे राजधर्म का पालन करें. हिंसा पर तत्काल विराम लगाकर इसमें शामिल उपद्रवियों पर कानूनी कारवाई करें. उन्होंने कुछ की पश्चिम बंगाल के साथियों के साथ देश भर के भाजपा कार्यकर्ता हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp