Search

भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और विधायक शंकर घोष  पर हमले के विरोध में कोलकाता और दिल्ली में प्रदर्शन

 Kolkata :  उत्तर बंगाल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर कल जानलेवा हमला तिये जाने को लेकर भाजपा टीएमसी पर हमलावर है.  उत्तर कोलकाता एससी मोर्चा ने आज कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया.

 

 

 

 

 

 

उधर दिल्ली के हेली रोड स्थित बंगाल भवन के बाहर भी भाजा नेताओ और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.  बता दें कि उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने पहुंचे भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला हुआ था.

 

खगेन मुर्मू लहूलुहान हो गये थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी ने भी इस घटना की भर्त्सना की है. भाजपा ने  हमले को टीएमसी की  साजिश और आदिवासियों का अपमान करार दिया है. 

 

आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हमले की निंदा करते हुए कहा,जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों पर हमला बेहद चौंकाने और स्तब्ध करने वाला है. कहा,  ऐसा लोकतंत्र में कभी हीं होना चाहिए था.

 

राज्यपाल ने कहा, यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. राज्यपाल  ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 


केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने  बागडोगरा में कहा, लोकसभा स्पीकर ने हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. यदि रिपोर्ट में देरी हुई तो विशेषाधिकार प्रस्ताव के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा, ये केवल सांसद-विधायक का मामला नहीं, हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.

 


भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, जिस तरह से हमारे सांसद (खगेन मुर्मू) और विधायक (शंकर घोष) पर हमला किया गया, वह बेहद शर्मनाक है. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के बजाय, टीएमसी हिंसा का सहारा ले रही है.  मैं अपने भाजपा सहयोगियों से कहना चाहता हूँ कि वे जनता के साथ रहें और राहत कार्यों में मदद करें. 

 

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp