Kolkata : उत्तर बंगाल में भाजपा सांसद खगेन मुर्मू और भाजपा विधायक शंकर घोष पर कल जानलेवा हमला तिये जाने को लेकर भाजपा टीएमसी पर हमलावर है. उत्तर कोलकाता एससी मोर्चा ने आज कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया.
#WATCH | West Bengal: BJP North Kolkata SC Morcha protests in Kolkata over the attack on BJP MP Khagen Murmu and BJP MLA Shankar Ghosh in North Bengal. pic.twitter.com/bzReECGa8n
— ANI (@ANI) October 7, 2025
#WATCH | Delhi BJP leaders and workers marched towards Banga Bhawan and protested against the TMC Government in West Bengal, over the attack on BJP MP Khagen Murmu and BJP MLA Shankar Ghosh in North Bengal. pic.twitter.com/IbdN4RwDm9
— ANI (@ANI) October 7, 2025
#WATCH | Los Angeles, US: BJP leader Mithun Chakraborty says, "The manner in which our MP (Khagen Murmu) and MLA (Shankar Ghosh) were attacked is very shameful. Instead of extending help to flood-affected people, TMC is resorting to violence. I would like to tell my BJP… pic.twitter.com/2WCHVtWVuS
— ANI (@ANI) October 7, 2025
#WATCH | Siliguri, West Bengal: On the attack on BJP MP Khagen Murmu and BJP MLA Shankar Ghosh in North Bengal, Union Minister Kiren Rijiju says, "The attack on MP and MLA reflects the environment that TMC has built here. This is unfortunate. Lok Sabha Speaker has served a… pic.twitter.com/ccTI2QqNDs
— ANI (@ANI) October 7, 2025
#WATCH | Siliguri: West Bengal Governor C.V. Ananda Bose says, "The attack on the elected representatives of the people, MP and MLA, is dastardly shocking and benumbing, something which never should have happened in a democracy...This cannot be allowed to continue in an… pic.twitter.com/nLMsUzPGeZ
— ANI (@ANI) October 7, 2025
उधर दिल्ली के हेली रोड स्थित बंगाल भवन के बाहर भी भाजा नेताओ और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने टीएमसी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि उत्तर बंगाल के नागराकाटा में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने पहुंचे भाजपा विधायक शंकर घोष और सांसद खगेन मुर्मू पर हमला हुआ था.
खगेन मुर्मू लहूलुहान हो गये थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीएम मोदी ने भी इस घटना की भर्त्सना की है. भाजपा ने हमले को टीएमसी की साजिश और आदिवासियों का अपमान करार दिया है.
आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हमले की निंदा करते हुए कहा,जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों, सांसदों और विधायकों पर हमला बेहद चौंकाने और स्तब्ध करने वाला है. कहा, ऐसा लोकतंत्र में कभी हीं होना चाहिए था.
राज्यपाल ने कहा, यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ. राज्यपाल ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बागडोगरा में कहा, लोकसभा स्पीकर ने हमले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. यदि रिपोर्ट में देरी हुई तो विशेषाधिकार प्रस्ताव के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा, ये केवल सांसद-विधायक का मामला नहीं, हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए.
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, जिस तरह से हमारे सांसद (खगेन मुर्मू) और विधायक (शंकर घोष) पर हमला किया गया, वह बेहद शर्मनाक है. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के बजाय, टीएमसी हिंसा का सहारा ले रही है. मैं अपने भाजपा सहयोगियों से कहना चाहता हूँ कि वे जनता के साथ रहें और राहत कार्यों में मदद करें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment