एक कागज दो, रिकॉर्ड रूम में दर्ज है महेंद्र नाथ का नाम, मार्केट में घूम रहा महादेव उरांव के नाम का पेपर
पुलिस कस्टडी में हुई मौत की निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
वहीं बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने सदन में कहा कि साहिबगंज में पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो गयी है जिसकी निष्पक्ष जांच करायी जानी चाहिए. वहीं कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि झारखंड के जो लोग यूक्रेन में फंसे हैं सरकार उन्हें लाने की दिशा में सकारात्मक पहल करे. इसे भी पढ़ें - विधानसभा">https://lagatar.in/governors-address-in-the-assembly-said-government-has-made-reforms-in-many-policies-in-public-interest/">विधानसभामें राज्यपाल का अभिभाषण, कहा- जनहित में सरकार ने कई नीतियों में किया है सुधार

Leave a Comment