Search

भाजपा-आरएसएस फिर राहुल गांधी के रडार पर, कहा, हर भारतीय इनकी नफरत की कीमत चुका रहा

NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी लगातार भाजपा और आरएसएस पर हमलावर हैं. एक बार फिर शनिवार को राहुल गांधी ने भाजपा-आरएसएस पर करारा हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा-आरएसएस नफरत की राजनीति करते हैं. बता दें कि आये दिन वह किसी ना किसी मुद्दे पर भाजपा को घेरते रहते हैं. इसे भी पढ़ें : मोरबी">https://lagatar.in/inauguration-of-108-feet-high-statue-in-morbi-pm-modi-said-hanumanji-is-an-important-source-of-one-india-best-india/">मोरबी

में 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहा, हनुमानजी एक भारत, श्रेष्ठ भारत के अहम सूत्र

जांच एजेंसियां भाजपा के पसंदीदा हथियार

महंगाई का मुद्दा हो या रोजगार का या फिर देश में जाति धर्म के आधार पर हो रही हिंसा का मामला. राहुल गांधी हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते. इससे पहले राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों को भाजपा का पसंदीदा हथियार बताया था. राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर भाजपा-आरएसएस को आड़े हाथों लिया. कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में नफरत को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. यही वजह है कि उनकी नफरत की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ रही है. इसे भी पढ़ें : 2.471">https://lagatar.in/foreign-exchange-reserves-decreased-by-2-point-471-billion-indias-treasury-decreased-by-28-billion-in-five-weeks/">2.471

अरब डॉलर घटा विदेशी मुद्रा भंडार, बीते पांच सप्ताह में 28 अरब डॉलर कम हुआ भारत का खजाना

देशवासी इसे संरक्षित करने का संकल्प लें

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के जरिए जहां भाजपा-आरएसएस को घेरा, वहीं देशवासियों से एक खास अपील भी की. उन्होंने ट्वीट किया, भाजपा-आरएसएस की नफरत की कीमत हर भारतीय चुका रहा है. भारत की सच्ची संस्कृति साझा उत्सव, समुदाय और एकजुट रहने की है. आइए इसे संरक्षित करने का संकल्प लें. इसे भी पढ़ें : दिल्ली">https://lagatar.in/congress-convenes-high-level-meeting-in-delhi-prashant-kishor-also-involved-something-big-is-about-to-happen/">दिल्ली

में कांग्रेस ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, प्रशांत किशोर भी शामिल, कुछ बड़ा होने वाला है!

सोनिया गांधी का एक आर्टिकल भी साझा किया  

राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर के साथ सोनिया गांधी का एक आर्टिकल भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने नफरत फैलाने वाले वायरस शीर्षक के साथ भाजपा-आरएसए को आड़े हाथों लिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, यह नफरत और विभाजन का वायरस है. यह अविश्वास को गहरा करता है, बहस को दबाता है, एक राष्ट्र और लोगों के रूप में हमें नुकसान पहुंचाता है. इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जांच एजेंसियों के गलत इस्तेमाल का भी भाजपा पर आरोप लगाया था. राहुल गांधी ने कहा था कि, केंद्रीय जांच एजेंसियां भाजपाका पसंदीदा हथियार हैं. सीबीआई, ईडी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों की मदद से भाजपा अपने राजनीतिक फायदे और बदले लेती है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp