Search

भाजपा-आरएसएस के लोग संविधान को नष्ट कर रहे हैं, नूंह में राहुल का मोदी सरकार पर हमला

Nuh :  भाजपा और आरएसएस देश के संविधान को नष्ट कर रहे हैं.  हरियाणा के नूंह में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर करारा हमला किया. बता दें कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. 5 अक्टूबर को हरियाणा में वोटिंग होगी.

भाजपा ने नफरत का बाजार खोला, हमने मोहब्बत की दुकान खोली

राहुल ने कहा कि हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली. जहां भी भाजपा ने नफरत का बाजार खोला, हमने मोहब्बत की दुकान खोली.  कहा कि हम प्यार और एकता की बात करते हैं और वे नफरत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं. भाजपा और आरएसएस संविधान को नष्ट कर रहे हैं. कांग्रेस  वैचारिक युद्ध लड़ रही है. राहुल ने कांग्रेस  कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर करार देते हुए कहा कि कांग्रेस के टाईगर  किसी से नहीं डरते! कोई भी गालियां दे, लाठियां मारे, फर्क नहीं पड़ता . हम मिलकर हिंदुस्तान की आवाजज बुलंद करते रहेंगे. हम हर कोने में मोहब्बत की दुकान खोलते चले जायेंगे.
Follow us on WhatsApp