NewDelhi : दिल्ली वोटर लिस्ट विवाद और आम आदमी पार्टी- भाजपा-कांग्रेस में वार पलटवार के बीच भाजपा सासंद संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पार्टी पर आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम हाउस बनाने में घोटाला किया गया है. कहाकि यह बात CAG रिपोर्ट में सामने आयी है. संबित के अनुसार CAG रिपोर्ट में सीएम आवास पर 33 करोड़ खर्च का दावा किया गया है. 31 मार्च 2022 तक की कैग रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. पात्रा के अनुसार यह खर्च 2023-24 की रिपोर्ट में 75 से 80 करोड़ तक जा सकता है.
#WATCH | Delhi | BJP MP Sambit Patra says, “Arvind Kejriwal should be called ‘Advertisement Baba’ from today onwards…The government of Delhi spent a total of Rs 54 crore for the scheme ‘Business Blasters’. However, the advertisement of the scheme cost Rs 80 crore. The CAG… pic.twitter.com/Td501pEDWm
— ANI (@ANI) January 6, 2025
मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी।
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी।
बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है।…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 6, 2025
कोविड-19 महामारी के समय दिल्ली सरकार शीश महल तैयार करने में व्यस्त थी
संबित ने आरोप लगाया कि आप ने दिल्ली को लूटने का काम किया. तहा कि सीएम के बंगले की री-मॉडलिंग को लेकर अखबारों में कोई विज्ञापन नहीं दिया गया था. आवास बनाने में घोटाला किया गया. जो काम 2020 में प्रस्तावित था, वह 2022 में पूरा हुआ. जब पूरा देश कोविड-19 महामारी से जूझ रहा था, तब दिल्ली सरकार शीश महल तैयार करने में व्यस्त थी.
केजरीवाल को विज्ञापन बाबा कहा जाना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल को आज से विज्ञापन बाबा कहा जाना चाहिए.दिल्ली सरकार ने बिजनेस ब्लास्टर्स योजना के लिए कुल 54 करोड़ रुपये खर्च किये जबकि, इस योजना के विज्ञापन पर 80 करोड़ रुपये खर्च हुए. सीएजी ने उल्लेख किया है कि इस योजना पर किया गया खर्च योजना के खर्च से 1.5 गुना अधिक था. जबकि, विज्ञापन पर 27.9 करोड़ रुपये खर्च हुए.
सीबीआई पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड कर सकती है
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला. उन्होंने कहा कि कि विश्वस्त सूत्रों से उन्हें पता चला है कि अगले कुछ दिनों में सीबीआई पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर रेड कर सकती है. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी को एकबार फिर कट्टर ईमानदार पार्टी करार दिया. केजरीवाल ने ट्वीट किया. मैंने कुछ दिन पहले कहा था, दिल्ली सीएम आतिशी जी को गिरफ्तार किया जायेगा और आप के कुछ नेताओं पर छापा पड़ेंगा. कहा कि मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होने वाली है.आम आदमी पार्टी को कट्टर ईमानदार पार्टी करार देते हुए केजरीवाल ने लिखा भाजपा दिल्ली चुनाव हार रही है, गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है.
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने फिर महिलाओं के बीच पैसे बांटे
70 सदस्यों वाली दिल्ली विधानसभा के चुनाव फरवरी में होने वाले हैं, आज सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने फिर महिलाओं के बीच पैसे बांटे. विपक्षी दलों द्वारा हो हल्ला किये जाने पर कहा कि अभी तक दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. किसी की मदद करने में कुछ भी गलत नहीं है. रिपोर्ट्स के अनुसार प्रवेश वर्मा ने महिलाओं के बीच 1100-1100 रुपए बांटे हैं. बता दें कि कुछ दिन पहले भी श्री वर्मा ने पैसे बांटे थे.