Ranchi : भाजपा ने झामुमो की प्रेस वार्ता पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए उसे गिद्ध राजनीति का जघन्य उदाहरण करार दिया है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा कि झामुमो अब अपनी नैतिकता और संवेदनशीलता दोनों खो चुका है और चुनिंदा घटनाओं पर शर्मनाक ढंग से सियासी रोटियां सेंकने में जुट गया है.
झामुमो की राजनीति अवसरवादी
अजय साह ने कहा कि झामुमो अब घिनौनी सेलेक्टिव पॉलिटिक्स पर उतर चुका है, जहां पार्टी की आंखें और ज़ुबान तब बंद रहती हैं जब अपराधी उनके गठबंधन से होते हैं, लेकिन जैसे ही भाजपा शासित राज्य में कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटती है, वे गिद्ध की तरह मौके पर राजनीति करने आ धमकते हैं.
कोलकाता की घटनाओं पर झामुमो की चुप्पी
भाजपा ने कहा कि कोलकाता के आरजे कर मेडिकल कॉलेज में जब छात्र बलात्कार की घटना के बाद आंदोलित थे, तब झामुमो की पूरी लीडरशिप चुप थी. और जब कोलकाता लॉ कॉलेज में इंडी गठबंधन के छात्र नेता पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगा, तब भी झामुमो ने एक शब्द नहीं बोला.
झारखंड में बढ़ रहे अपराध और भ्रष्टाचार
अजय साह ने कहा कि झामुमो की प्राथमिकता झारखंड के मुद्दों पर नहीं है, बल्कि दूसरे राज्यों की घटनाओं पर सियासत करने की है. पलामू के शेल्टर होम में नाबालिग लड़की ने खुलेआम आरोप लगाया कि एक अधिकारी उसे ख़ुश करने का दबाव बना रहा था, लेकिन पूरा सरकारी सिस्टम उस अधिकारी को बचाने में जुट गया. लातेहार स्कूल में हुई यौन शोषण की घटना को लेकर भी भाजपा ने सरकार पर जमकर हमला बोला.
भाजपा किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं
अजय साह ने कहा कि भाजपा ओडिशा की घटना को लेकर किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है, और सबसे सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने झामुमो को आईना दिखाते हुए कहा कि पहले उस राज्य की जिम्मेदारी निभाएं जहां की जनता ने उन्हें वोट देकर सत्ता सौंपी है, फिर दूसरों को नसीहत दें.