Ranchi: प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में हुई बीजेपी SC मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में हेमंत सरकार को दलितों के मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार की गई. बैठक में शामिल मोर्चा के राष्ट्रीय राष्ट्रीय महामंत्री संजय निर्मल ने कहा कि झारखंड सरकार राज्य के युवाओं, महिलाओं, किसानों के हक और अधिकार को छीनने का प्रयास कर रही है. अनुसूचित जाति समाज के युवाओं के बेहतर शिक्षा के लिए शुरू किए गए छात्रवृत्ति योजना को राज्य में लागू ना करना हेमंत सोरेन की सरकार की मानसिकता को दर्शाता है. वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट में कमी की है, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी पहल नहीं की गई है.
दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना होगा
उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि पार्टी ने हमें जो भी दायित्व दिया है उसका ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करना हमारा कर्तव्य है. हमें प्रयास करना होगा कि हम अपने दायित्व के तहत जिन जिलों में प्रवास का प्रभार मिला है उसे पूरा करें, कार्यकर्ताओं के साथ संबंध मधुर बनाएं, नए सामाजिक संगठनों को जोड़ें, समाज से जुड़े विषयों को उजागर करें और अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य की योजनाओं को पहुंचाएं.
इसे भी पढ़ें-घर आया बेटा : पांच साल बाद अपने गांव आये सीएम योगी, मां सावित्री देवी से मिले, 28 साल बाद यहां बितायेंगे रात
दलितों-पिछड़ों के अधिकार को लेकर सड़क से सदन तक मोर्चा ने लड़ी लड़ाई- अमर बाउरी
बीजेपी एससी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि प्रदेश अनुसूचित जाति मोर्चा समाज के सभी व्यक्तियों के हक और अधिकार को लेकर कई लड़ाइयां सड़क से लेकर सदन तक कर रही है. संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग में हुई हत्या, चिरुडीह में दलित समाज पर हुआ हमला, अनुसूचित जाति समाज का जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किए जाने के खिलाफ मोर्चा ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. वहीं अनुसूचित जाति समाज की महिलाओं, बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म और भूखल घासी की भूख से मौत जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा गया है.
प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पूर्व विधायक और मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री जीतू चरण राम, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज पासवान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीता राम रवि, झारखंड प्रदेश प्रभारी ब्रजमोहन राम, बीजेपी रांची महानगर के जिला अध्यक्ष केके गुप्ता, बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रवक्ता शंकर रजक समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
[wpse_comments_template]