Search

पूंजीपतियों को सरकारी संपत्तियां बेचने वाली भाजपा हजारों करोड़ की पार्टी (कंपनी) बनी: हेमंत सोरेन

  • आम बजट पर 2022-23 पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी  प्रतिक्रिया
  • राजेश ठाकुर ने कहा, अच्छे दिन’ के लिए 2047 तक करें इंतजार
Ranchi :  केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया. इस बजट को लेकर जहां भाजपा नेताओं ने खुशी जतायी वहीं, सत्तारूढ़ जेएमएम और कांग्रेस ने नाराजगी और निराशा जतायी है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार का यह बजट वित्तीय संघीय ढांचे पर एक कड़ा प्रहार करने जैसा है. इसमें न किसी वर्ग की कोई चिंता की गई है, न कोई राहत प्रदान करने की बात की गई है. मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कहा है कि पूंजीपतियों को सरकारी संपत्तियां बेचने वाली केंद्र की भाजपा सरकार आज हजारों करोड़ की पार्टी (कंपनी) बन गयी है.   इसे भी पढ़ें-पलामू">https://lagatar.in/palamu-deputy-commissioner-organized-public-court-instructed-for-speedy-disposal-of-problems/">पलामू

: उपायुक्त ने जनता दरबार का आयोजन किया, समस्याओं के शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने केंद्रीय बजट को पूरी तरह से बोगस बताया है.उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार आज केवल व्यापार कर रही है.केंद्रीय वित्त मंत्री के अनुसार, यह बजट 25 वर्ष का ब्लू प्रिंट है. इसका मतलब साफ है कि देशवासियों को ‘अच्छे दिन’ के लिए 2047 तक इंतज़ार करना होगा. कांग्रेसी नेता ने कहा कि यह बजट आम लोगों के लिए नहीं ख़ास लोगों के लिए है. इसलिए इसे आम बजट न बोलकर खास बजट कहा जा सकता है. राजेश ठाकुर ने कहा कि 5 राज्यों के चुनाव के मद्देनजर बेरोजगारों, किसानों एवं गरीबों को छलने हेतु नया जुमला दिया गया है. लेकिन देश की जनता भाजपा नेता जैसे जुमलेबाजों को पहचानतीं है. वे जानती हैं कि इनके अंदर क्या है और बाहर क्या है. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary01-feb-general-budget-2022-23-presented-jharkhand-budget-on-march-3/">शाम

की न्यूज डायरी।।01 FEB।। आम बजट 2022-23 पेश।सील नहीं होगा अपर बाजार।3 मार्च को झारखंड बजट।बदलेगा कांग्रेस समीकरण।UP में महामाफियाराज-अखिलेश।बिहार कई अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp