Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि नेताओं के लिए सबसे आसान होता है आपके(जनता) अंदर नफ़रती भावनाओं को भड़का कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा साध लेना. यह कैंपेन सबसे आसान होता है. भाजपा को इसमें महारत है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि मैं झारखंडी हूं. हमारे संस्कार हमें ऐसा करने की इज़ाज़त नहीं देते, ना ही मैं ऐसा करूंगा.
नेताओं के लिए सबसे आसान होता है आपके अंदर नफ़रती भावनाओं को भड़का कर अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा साधा लेना। यह कैंपेन सबसे आसान होता है और भाजपा को इसमें महारत है
पर मैं झारखंडी हूँ – हमारे संस्कार हमें ऐसा करने की इज़ाज़त नहीं देते ना मैं ऐसा करूँगा।
मेरे ख़िलाफ़ शैडो,… pic.twitter.com/niE4J1qnHa
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 19, 2024
हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि मेरे ख़िलाफ़ शैडो, व्हिस्पर एवं नफ़रती कैंपेन में भाजपा ने एक अनुमान के मुताबिक 500 करोड़ से अधिक खर्च कर दिये. मैं अपने कार्य एवं आगे के विजन प्लान के लिए आपसे समर्थन मांग रहा हूं.
मेरी योजनाओं में जात-पात का बंधन नहीं
सीएम ने कहा कि मेरी सरकार की हर योजना को देख लीजिए. इसमें कोई जात-पात का बंधन नहीं है. बिजली बिल माफी हुई तो सभी झारखंडी परिवारों की हुई. मईयां सम्मान सभी झारखंडी बहनों को मिल रहा है. हमारी सभी योजनाएं सभी झारखंडियों के लिए है. इसलिए मैं आज आपका समर्थन मांग रहा हूं सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने काम के आधार पर. भाजपा के जिन आयातित नेताओं को लगता था कि अपने राज्यों से लाये असीमित धनबल से वे झारखंडियों को खरीद लेंगे… उनके लिए खास वेलकम टू झारखंड.