Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को गिरिडीह के पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की. सुप्रियो ने कहा कि भाजपा बांटने व काटने में लगी है. भाजपा के सांसद संथाल को झारखंड से काटने की बात कहते हैं जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बंटेंगे तो कटेंगे का नारा देते हैं. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और इंडिया गठबंधन सभी को एक साथ जोड़़कर चलने में यकीन रखती है. सुप्रियो ने कहा कि प्रथम चरण का जो चुनाव हुआ है उसमें 38 सीट इंडिया गठबंधन के तरफ आना तय है. दूसरे चरण में 30 सीट इंडिया गठबंधन जीतेगा. दावा कर रहें हैं कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी, सराईकेला सीट से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, धनवार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी चुनाव में पराजित हो रहे हैं.
सुप्रिया ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन के पास मुख्यमंत्री के रुप में हेमंत सोरेन का चेहरा है किंतु एनडीए के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं. सुप्रियो ने कहा कि अब से पहले विधायक को खरीदने का काम बीजेपी करती रही है लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी को भाजपा ने खरीद लिया है. उन्होंने कहा कि धनवार से झारखंड मुक्ति मोर्चा का अधिकृत प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी हैं. हालांकि निजामुद्दीन के द्वारा एक पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के मामले पर सुप्रियो ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है. वह पूरी घटना पर नजर रखे हुए हैं. इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी. चुनाव के बाद इस मामले की जांच होगी. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा इस घटना पर खेद प्रकट करती है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा ने कहा, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टरक्लास, अपने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करें
Leave a Reply