सरायकेला में भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल ने कहा, 8 सितंबर को विधानसभा का करेंगे घेराव

Saraikela : रविवार को सरायकेला स्थित भाजपा कार्यालय में हुई एक कामकाजी बैठक में भाजपा झारखंड प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बिजय महतो ने की. इस बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष और उनके प्रभारी मौजूद रहे. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि करने के साथ बैठक की शुरूआत हुई. कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रभारी के रूप में मौजूद संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ बृहत रूप से जनआंदोलन खड़ा करने की बात कही. संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने हेमंत सरकार के तुष्टीकरण नीति के खिलाफ 8 सितंबर को रांची में विधानसभा का घेराव का राज्यस्तरीय कार्यक्रम की सूचना दी. संगठन महामंत्री के द्वारा जिला से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रांची पहुंचने का आह्वान किया गया. सोमवार को भी सुबह 10 बजे से उपायुक्त कार्यालय पर हेमंत सरकार की तुष्टीकरण नीति के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया.
Leave a Comment