Ranchi : झारखंड बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष प्रो आदित्य साहू ने गुरुवार को रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना की. उन्होंने राज्य की खुशहाली की कामना की. इस दौरान प्रदेश संगठन मंत्री कर्मवीर सहित भाजपा के नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू रामगढ़ के चितरपुर पहुंचे. वहां रांची के धुर्वा से लापता बच्चों को ढूंढने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. इस दौरान भाजपा और बजरंग दल के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment