Search

सर्वदलीय बैठक से भाजपा और आजसू का किनारा , स्पीकर बोले-नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से सदन के संचालन में होती है तकलीफ

Ranchi :   बजट सत्र को लेकर स्पीकर द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से भाजपा और आजसू ने अपने को अलग रखा. वहीं बैठक में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विधायक प्रदीप यादव, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान, राजद विधायक सुरेश पासवान और जदयू विधायक सरयू राय शामिल हुए.

नेता प्रतिपक्ष नहीं होने से सदन के संचालन में होती है तकलीफ

बैठक में के बाद स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा है. सदन बेहतर तरीके से चलाने के लिए नेता प्रतिपक्ष जरूरी है. नेता प्रतिपक्ष के नहीं होने से आसन को कष्ट होता है. सदन के संचालन में तकलीफ होती है. नेता प्रतिपक्ष की आवश्यकता शत प्रतिशत है. हमने आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि गाड़ी के दो पहिया में से एक नहीं रहेगा, तो तकलीफ होगी ही. स्पीकर ने कहा कि भाजपा को बैठक के लिए पत्र भेजा गया था. बताते चलें कि स्पीकर ने रांची के विधायक सीपी को न्योता भी भेजा था.  लेकिन पार्टी की तरफ से इसपर सहमति नहीं बनी.

बीजेपी विधायक दल के नेता पर बोले सीएम - इसपर मैं क्या बोलूं

बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी विधायक दल के नेता के सवाल पर कहा कि भाजपा वाले भी विधायी प्रक्रिया अच्छे से जानते हैं. इसपर आपलोग मुझसे क्या सुनना चाहते हैं. इसपर मैं क्या बोलूं. फिर कहा कि ये सत्र चलेगा. सभी सदस्यों से उम्मीद है कि सभी अपने क्षेत्र और राज्य के विषयों को सदन में रखेंगे.

मूल बजट पर दो दिन होगी चर्चा

स्पीकर ने कहा कि मूल बजट पर दो दिनों तक चर्ची होगी. तीन मार्च को सदन में बजट पेश किया जायेगा.   https://www.youtube.com/watch?v=LIl1a037fgk

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp