सड़क पर नाश्ता कर रहे युवक को पिकअप वैन ने रौंदा, मौत
2015 में झामुमो समर्थित उम्मीदवारों ने लहराया था परचम
उल्लेखनीय हो कि पंचायत चुनाव 2015 में पांच जिला परिषद अंश में चार पर झामुमो समर्थित उम्मीदवारों ने परचम लहराया था. भाजपा समर्थित एक उम्मीदवार को चाकुलिया प्रखंड के जिला परिषद अंश 23 पर जीत हासिल हुई थी. पंचायत चुनाव 2022 में झामुमो समर्थित पांचों उम्मीदवार न केवल हारे बल्कि बड़े अंतर से हारे. चाकुलिया के जिला परिषद अंश 23 पर भाजपा समर्थित धरित्री महतो ने झामुमो समर्थित डालिया महतो को 3160 वोट से हराया. जिला परिषद अंश 24 पर भाजपा नेता पूर्व जिला परिषद के सदस्य सुनाराम हांसदा की पत्नी रायदे हांसदा ने भाजपा समर्थित उम्मीदवार लक्ष्मी रानी मांडी को 8223 मतों से पराजित किया. इस अंश पर झामुमो समर्थित राईमुनी सोरेन को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. यहां उल्लेखनीय हो कि इस अंश में पंचायत चुनाव 2010 में झामुमो समर्थित सुनाराम हांसदा और पंचायत चुनाव 2015 में झामुमो समर्थित शिवचरण हांसदा निर्वाचित घोषित हुए थे. बहरागोड़ा प्रखंड के जिला परिषद अंश 25 पर भाजपा समर्थित भूपति नायक ने झामुमो समर्थित गुरु चरण मांडी को 5156 वोट से पराजित किया. जिला परिषद अंश 26 पर दिलचस्प मुकाबला हुआ. इस अंश पर भाजपा ने मिरू बास्के को अपना समर्थित उम्मीदवार घोषित किया था. इस अंश पर भाजपा से ही जुड़ी फुलमनी मुर्मू और पार्वती मुंडा उम्मीदवार थी. झामुमो ने इस अंश में जननी हेंब्रम टुडू को समर्थन दिया था. आश्चर्य की बात रही कि इस अंश पर मुकाबला भाजपा से ही जुड़ी फुलमनी मुर्मू और भाजपा से ही जुड़े पार्वती मुंडा के बीच हुई और फुलमनी मुर्मू ने पार्वती मुंडा को 926 वोट से पराजित कर दिया. झामुमो समर्थित उम्मीदवार तीसरे नंबर पर और भाजपा समर्थित उम्मीदवार चौथे नंबर पर रही. इस अंश पर वर्ष 2015 के चुनाव में झामुमो समर्थित अर्जुन पूर्ति निर्वाचित घोषित किए गए थे. बहरागोड़ा के जिला परिषद अंश 27 पर भी भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुप्रिया सीट और भाजपा से ही जुड़ी उम्मीदवार शिखा सीट के बीच रोचक मुकाबला हुआ. सुप्रिया सीट ने शिखा सीट को 2494 मतों से पराजित किया. झामुमो समर्थित पूजा रानी सीट तीसरे स्थान पर रही. इस अंश पर भी वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में झामुमो समर्थित सत्यवान नायक विजयी घोषित हुए थे. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-fair-price-dealers-association-submitted-memorandum-to-mla/">चाकुलिया: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन [wpse_comments_template]

Leave a Comment