Patna : बिहार सरकार पर 62,000 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के खिलाफ भाजपा ने कार्रवाई की है. भाजपा ने उन्हें निलंबित कर दिया है. साथ ही पार्टी उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु करेगी. संभवतः उन्हें पार्टी से बाहर किया जायेगा.
customEmbedTag!!Bihar BJP suspends former Union Minister RK Singh for "anti-party activities". The party has asked him to submit a reply within one week. pic.twitter.com/fFB7ydsvnf
— ANI (@ANI) November 15, 2025
उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व मंत्री ने बिहार सरकार और अडानी के बीच हुए बिजली सप्लाई के सौदे में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया था. इसके साथ ही उन्होंने कथित तौर पर हत्या व भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपी बिहार के भाजपा नेता सम्राट चौधरी के खिलाफ भी बयान दिये थे.
आरके सिंह का बयान आने के बाद भाजपा के नेताओं ने उनसे दूरी बना ली थी. आरके सिंह चुनाव के दौरान भी कहीं नहीं दिखे. मेन स्ट्रीम मीडिया से गायब दिखे. हालांकि वह यूट्यूब चैनलों पर इंटरव्यू देते जरुर दिखे, जिसमें उन्होंने घोटाले को लेकर आवाज उठायी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment