Search

सरयू के बेनाम ट्वीट पर प्रतिक्रिया देकर भाजपा ने उड़ता तीर ले लिया

Satya Sharan Mishra

कभी झारखंड भाजपा के चाणक्य कहे जानेवाले सरयू राय के ट्रैप में भाजपा फंस गयी है. वर्तमान में जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय विधायक सरयू राय के एक बेनाम ट्वीट पर सफाई देकर बीजेपी ने उड़ता तीर ले लिया है. अब वह खुद को कटघरे में खड़ा पा रही है. इसके साथ ही झारखंड के 8 नवनिर्मित बीजेपी दफ्तरों के साथ देशभर में 2015 के बाद बनने वाले 900 बीजेपी दफ्तरों की निर्माण प्रक्रिया भी सवालों के घेरे में आ गयी है.

ट्वीट ट्रैप में फंसी बीजेपी, क्या सचमुच 8 दफ्तरों के निर्माण में गड़बड़ी हुई

दरअसल सरयू ने तीर तो रघुवर दास पर निशाना साध कर छोड़ा था, लेकिन बीजेपी ने उसे खुद पर ले लिया. रघुवर दास के मुख्यमंत्री रहते 2017 में सिमडेगा, लोहरदगा, सरायकेला- खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, रामगढ़, गिरिडीह और धनबाद में बीजेपी का जिला कार्यालय बना था. दफ्तर निर्माण के लिए 2500 वर्गफीट एरिया निर्धारित किया गया था. लेकिन कई जगहों पर निर्माण में अनियमितता की बात सामने आई है. सरयू राय ने अपने ट्वीट में किसी पार्टी और व्यक्ति का नाम लिये बगैर कहा कि निर्माण में गड़बड़ी की वजह से केंद्रीय नेतृत्व ने बिल में कटौती कर दी है. लेकिन बीजेपी ने इस मामले में कूदकर सफाई दे दी और कहा कि आरोप बेबुनियाद है.

क्या था सरयू राय का ट्वीट

30 अप्रैल को सरयू राय ने ट्विटर पर लिखा ‘’डायन भी एक घर छोड़ देती है, पर इन्होंने तो अपना घर भी नहीं छोड़ा. केंद्र की मदद से 8 जिलों में कार्यालय बने. भारी भरकम बिल दिल्ली गया. सरकार बदली, केंद्र ने मापी करवाया. सभी कार्यालय भवनों में 700-800 वर्गफीट क्षेत्रफल कम निकला. पोल खुल गई. बिल में कटौती हो गई. फिर भी इनका बचाव?

बीजेपी की सफाई

इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि खबर भ्रामक एवं निराधार है. पार्टी की कार्यप्रणाली पूरी तरह लोकतांत्रिक और पारदर्शी है. यह पार्टी व्यक्ति और परिवार आधारित नहीं है.

अनाम ट्वीट अपने ऊपर न ले बीजेपी- सरयू

इसके बाद फिर सरयू सामने आये. उन्होंने एक और ट्वीट किया- मेरे अनाम ट्वीट को बीजेपी झारखंड अपने ऊपर न ले. यह पद के मद में की गयी कारस्तानी का बखान है. न केवल भवनों का एरिया बढ़ाकर दिखाया, बल्कि निर्माण का रेट भी दोगुना लिया. 1000-1200 की जगह अपना ही घर बनाने के लिए 2500 वर्ग फीट के रेट पर भुगतान लिया. दूध में मक्खी हैं ये, चाहे जिसके भी हों.

32 करोड़ में 24 जिलों बीजेपी दफ्तर बनाने की योजना

गौरतलब है कि झारखंड के सभी जिलों में बीजेपी कार्यालय बनाने के लिए 32 करोड़ रुपये का बजट बना था. छोटे जिलों के लिए 1.25 करोड़ और बड़े जिलों के में बनने वाले बीजेपी कार्यालयों के लिए 1.75 करोड़ रुपया निर्धारित किया गया था. पार्टी कार्यालय निर्माण के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था. इसमें सांसद सुनील सिंह, विधायक राज सिन्हा और प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू शामिल थे. इन लोगों ने जिलों का दौरा कर जमीन चिन्हित किया और उसके कागजात की जांच की. पेपर्स ओके होने के बाद ही जमीन खरीदी गयी और दफ्तर बनाने का काम शुरू हुआ.

28 जुलाई 2020 को झारखंड में बने 8 बीजेपी दफ्तरों का उद्घाटन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था. उस वक्त तक देशभर में बीजेपी के 500 कार्यालय बनकर तैयार हो चुके थे. जबकि 400 कार्यालय निर्माणाधीन हैं. बीजेपी ने 2022 तक सभी कार्यालयों का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा है.

Follow us on WhatsApp