Ranchi : प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने प्रदेश महिला कांग्रेस पर तंज कसा है. कहा है कि कांग्रेस की महिला अध्यक्ष द्वारा राज्यपाल से महिला आयोग के गठन की मांग करना घड़ियाली आंसू बहाने जैसा है. कांग्रेस पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ सत्ता में भागीदार है और अब तक महिला आयोग के गठन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
सरकार की असंवेदनशीलता
राफिया नाज ने कहा कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन दुष्कर्म, अपहरण और छेड़खानी की घटनाएं हो रही हैं. इसके बावजूद महिला आयोग का गठन नहीं किया गया है, जो सरकार की असंवेदनशीलता को दर्शाता है.
कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि सत्ता में रहते हुए महिला आयोग के गठन में देरी क्यों हो रही है. क्या यह सिर्फ एक दिखावा है या फिर महिलाओं के मुद्दों पर पार्टी की कोई वास्तविक प्रतिबद्धता नहीं है? राफिया नाज ने मांग की कि झारखंड सरकार तत्काल प्रभाव से महिला आयोग का गठन करे.
Leave a Comment