Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर झारखंड के 5000 शक्ति केंद्रों पर योग शिविर लगायेगी बीजेपी

Ranchi : 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी देशभर में योग शिविर लगाएगी. पूरे देश में डेढ़ लाख शक्ति केंद्रों पर योग शिविर लगेगा. वहीं झारखंड में बीजेपी 5000 शक्ति केंद्रों में योगाभ्यास करायेगी. रांची के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने प्रदेश बीजेपी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीजेपी योग दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर 8 साल पहले योग के प्रति जो चेतना पूरी दुनिया में जगी है, उसी का प्रतिफल है कि बच्चा-बच्चा योग के प्रति समर्पित है. इसे भी पढ़ें –नाबालिग">https://lagatar.in/man-sentenced-to-10-years-in-jail-for-raping-minor-fined-25000/">नाबालिग

से रेप के दोषी को 10 साल की सजा, 25 हजार जुर्माना भी लगाया  

खिलाड़ी, अधिकारी और जनप्रतनिधि भी आम लोगों के बीच करेंगे योग

संजीव विजयवर्गीय ने बताया कि दिव्यांगों की संस्थाओं, वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रमों को भी शक्ति केंद्रों के माध्यम से योग शिवर से जोड़ा जाएगा. राज्य के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के जन्मस्थलों में भी शक्ति केंद्रों के माध्यम से योग शिविर लगेगा. राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की बड़ी हस्ती भी इन योग शिविरों में मौजूद रहेंगी. खिलाड़ी, अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी आम लोगों के साथ योग करेंगे. सांसद, विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर, पार्षद और मुखिया से लेकर जिला परिषद सदस्य तक शक्ति केंद्रों में योग करेंगे.

योग के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले राफिया नाज से कर सकते हैं संपर्क

वहीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीजेपी की ओर से सर्टिफिकेट का भी वितरण किया जाएगा. वैसे लोग जिन्होंने योग के क्षेत्र में बढ़िया काम किया है. योग के प्रति लोगों में चेतना जगाने का काम किया है, उन्हें सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए उन लोगों को बीजेपी नेत्री और योग गुरु राफिया नाज से संपर्क करना होगा. बीजेपी ने राफिया नाज का मोबाइल नंबर 8340476741 जारी किया है. बीजेपी सभी शक्ति केंद्रों में शनिवार तक योग स्थल का चयन कर लेगी और 20 जून को इसकी सूची जारी की जाएगी. इसे भी पढ़ें – केंद्र">https://lagatar.in/center-is-giving-money-for-development-people-are-deprived-of-facilities-due-to-corrupt-practices-of-the-state-government-arjun-munda/">केंद्र

विकास के लिए दे रहा पैसे, राज्य सरकार के भ्रष्ट आचरण के कारण लोग सुविधाओं से महरूम : अर्जुन मुंडा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp