- झामुमो-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी?
- पिछले 5 साल के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट हो चुकी है जगजाहिर
जगजाहिर हो चुकी है संगठित लूट : बाबूलाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक्स पर लिखा है कि झारखंड सरकार के कांग्रेसी मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के यहां से ईडी ने लगभग 25 करोड़ रुपये बरामद किए हैं. दो दिन पहले प्रधानमंत्री झामुमो -कांग्रेस के जिस ‘लूट मॉडल’ की बात कर रहे थे, उसे इन रुपयों ने सत्यापित कर दिया है. लगता है कि गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों के हक मारकर लुटे हुए इन्हीं पैसों से कांग्रेस अपने शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है. ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग की दुहाई देने वाली झामुमो-कांग्रेस जनता के सामने अब कौन सा नया बहाना बनाएगी? धीरज साहू से लेकर आलमगीर आलम और पंकज मिश्रा से लेकर पूजा सिंघल तक के ठिकानों से जिस प्रकार अथाह काले धन बरामद हुए हैं, उससे पिछले 5 सालों के दौरान राज्य सरकार द्वारा की गई संगठित लूट जगजाहिर हो चुकी है.निर्वाचन आयोग अविलंब करे कार्रवाई
बाबूलाल ने कहा कि कल्पना सोरेन अब घड़ियाली आंसू बहाना बंद करेंगी. यह कहना भी बंद कर देंगी कि हेमंत सोरेन का अपराध क्या है. इन सभी पैसों का दुरूपयोग कर आम चुनाव को प्रभावित करने की प्रबल संभावना है. केंद्रीय निर्वाचन आयोग अविलंब सभी राज्य के महाभ्रष्ट मंत्रियों के ठिकानों पर छापेमारी कर चुनाव में काले धन का दुरुपयोग रोके और कठोर कार्रवाई करे. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि 30 करोड़ रुपए से अधिक और काउंटिंग जारी है. आज ईडी की कार्रवाई में कांग्रेस विधायक दल के नेता व झारखंड सरकार के भ्रष्टाचार शिरोमणि हेमंत सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेट्री संजीव लाल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई. संजीव लाल के आवास पर ईडी को 30 करोड़ से अधिक कैश मिले हैं. यह प्रदीप यादव (कांग्रेस विधायक) के पार्टी की कहानी है.झारखंड को सिर्फ लूटने में लगी सरकार : अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा है कि आज फिर एक बार कांग्रेस के भ्रष्टाचार से नोटों का पहाड़ बरामद हुआ है. यह कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के ठिकानों से मिला है. कांग्रेस ने साढ़े 4 साल में भ्रष्टाचार कर झारखंड को सिर्फ लूटा है. वही पैसा आज चुनाव में भी उपयोग करने का काम किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/counting-of-notes-continues-at-the-house-of-minister-alamgirs-pa-servant-know-what-alamgir-said/">मंत्रीआलमगीर के PA के नौकर के घर पर नोटों की गिनती जारी, जानें क्या बोले आलमगीर [wpse_comments_template]