Search

महामंत्री और उपाध्यक्ष का पद भरने में BJP को लगा एक साल, अब भी पार्टी को प्रवक्ता, मुख्यालय प्रभारी का इंतजार

Ranchi : झारखंड बीजेपी को एक प्रदेश महामंत्री और एक उपाध्यक्ष का खाली पद भरने में एक साल लग गये. सितंबर 2020 में ही दोनों पद खाली हुए थे. उसके बाद से प्रदेश नेतृत्व दोनों पद के लिए योग्य व्यक्ति ढूंढ रहा था. महामंत्री पद के लिए तो बालमुकुंद सहाय मिल गये, लेकिन उपाध्यक्ष पद के लिए योग्य नेता नहीं मिलने की स्थिति में प्रदेश मंत्री और विधायक जयप्रकाश भाई पटेल को प्रमोट कर उपाध्यक्ष बनाया गया. जेपी खांटी भाजपाई नहीं हैं. वे 2019 विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम से इम्पोर्ट किये गये हैं. वहीं जेवीएम से बीजेपी में आये मिस्त्री सोरेन प्रदेश मंत्री बनाये गये हैं, लेकिन अभी भी प्रवक्ता और मुख्यालय प्रभारी का पद खाली है. इसे भी पढ़ें - कोल्हान">https://lagatar.in/med-enrolment-date-extended-in-kolhan-university-offline-admission-till-november-30/">कोल्हान

विश्वविद्यालय में एमएड की नामांकन तिथि बढ़ी, 30 नवंबर तक ऑफलाइन एडमिशन
 

4 महीने में पूरा नहीं हुआ सीटी रवि का निर्देश

मिस्फिका हसन को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय मंत्री बनाये जाने के बाद झारखंड बीजेपी में एक प्रवक्ता का पद खाली है. वहीं कार्यसमिति की बैठक के दौरान झारखंड आये बीजेपी के महासचिव सीटी रवि ने प्रदेश नेतृत्व को जल्द से जल्द एसटी, एससी और ओबीसी से एक-एक प्रवक्ता बनाने का निर्देश दिया था. 4 महीने बीतने के बाद भी न तो मिस्फिका के हटने के बाद खाली हुए प्रवक्ता का पद भरा गया और न ही एसटी, एससी और ओबीसी से एक-एक प्रवक्ता नियुक्त किये गये. इसे भी पढ़ें - साइबर">https://lagatar.in/police-officers-posted-in-cyber-crime-police-station-will-have-to-give-work-account-every-week/">साइबर

क्राइम थाना में पदस्थापित पुलिस अफसरों को हर सप्ताह देना होगा काम का हिसाब

कार्यसमिति सदस्यों की भी कोई सूची नहीं

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी का पद नई कार्यसमिति के गठन के समय से ही खाली है. वहीं कार्यसमिति सदस्यों की भी पक्की लिस्ट नहीं है. नई कार्यसमिति के गठन के बाद कार्यसमिति की कई बैठकें की गई, लेकिन अबतक कार्यसमिति सद्स्यों की लिस्ट नहीं निकली है. कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए जिन नेताओं को ऑनलाइन मीटिंग का लिंक मिलता है वे ही कार्यसमिति सद्स्य माने जाते हैं. अधिकांश नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह भी मालूम नहीं कि कौन-कौन कार्यसमिति के सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें -  जलियांवाला">https://lagatar.in/three-trains-including-jallianwala-bagh-express-will-remain-canceled-in-november-december-due-to-fog/">जलियांवाला

बाग एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें कोहरे के कारण नवंबर-दिसंबर में रद्द रहेंगी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp