मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने पूर्व सीएम रघुवर दास,एडीजी अनुराग गुप्ता और अजय कुमार के खिलाफ पीसी एक्ट जोड़ने का आवेदन विजिलेंस कोर्ट में किया ट्रांसफर,बढ़ सकती हैं मुश्किलें
भाजपा चंदे से मालामाल हो रही है
इंडियन एक्प्रेस की खबर के अनुसार भाजपा जहां चंदे से मालामाल हो रही है, वहीं अन्य पार्टियों को खाते में भी करोड़ो रुपये आये हैं. कांग्रेस को 139 करोड़, एनसीसी को 59 करोड़, टीएमसी को 8 करोड़, सीपीएम को 19.6 करोड रुपये का चंदा मिला है. इसके अलावा सीपीआई को 1.9 करोड रुपये का डोनेशन मिला है. खबर है कि साल 2019-20 में भाजपा को प्रूडेंट से 217.75 करोड़ का चंदा मिला. इसे भी पढ़ें : राकेश">https://lagatar.in/mamta-banerjee-met-rakesh-tikait-termed-the-modi-government-insensitive-said-will-uproot-it/85884/">राकेशटिकैत से मिली ममता बनर्जी, मोदी सरकार को संवेदनहीन करार दिया, कहा, उखाड़ फेंकेंगे
कल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट से पार्टी को 45 करोड़ मिले
जन कल्याण इलेक्टोरल ट्रस्ट से पार्टी करीब 45 करोड़, एबी जेनरल ट्रस्ट से 9 करोड़ और समाज इलेक्टरोल ट्रस्ट से लगभग 4 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है. भाजपा के एक एमपी के अनुसार मेक्रोटेक डेवलपर, बीजी शिरके कंस्ट्रक्शन कंपनी,प्रडेंट इलेक्टोरेट ट्रस्ट, जनकल्याणम इलेक्टोरेट ट्रस्ट पार्टी की सबसे बड़ी डोनर हैं. इन सबके अलावा कई अन्य जगहों से भी भाजपा की बंपर राशि मिली है. गुलमर्ग रियलटोर से ने भाजपा को 20 करोड रुपये का डोनेशन दिया हैं. 14 शिक्षण संस्थानों से भी पार्टी को चंदा मिला है. दिल्ली की मेवार यूनिवर्सिटी, कृष्णा इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग से भी भाजपा को चंदा मिला हैं. खबर है कि जीडी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल, सूरत पठानिया पब्लिक स्कूल ने भी भाजपा को पैसे दिये हैं. इसे भी पढ़ें : यूपी">https://lagatar.in/controversy-over-appointment-of-former-up-chief-secretary-anoop-chandra-pandey-as-election-commissioner/85851/">यूपीके पूर्व मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त बनाये जाने से विवाद, प्रशांत भूषण, दीपांकर घोष ने विरोध किया