सत्रः कल्पना और नीरा आमने-सामने, भाजपा का वॉक आउट
दुर्भाग्य जनक यह है कि आसन से उनको संरक्षण प्राप्त हुआ
दुर्भाग्य जनक यह है कि आसन से उनको संरक्षण प्राप्त हुआ. श्रीमती नीरा यादव ने स्पीकर महोदय से टोका टोकी में बर्बाद समय के बदले समय की मांग की तो अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया. यह पूरी तरह से मनमानी है. सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्ष की बातों को दबाने की साजिश है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भाजपा के विधायकों ने आज इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करते हुए सदन से वॉकआउट किया.खनिजों की नाकेबंदी पर भी उठाए सवाल
झामुमो द्वारा खनिजों की नाकेबंदी की घोषणा के सवाल पर मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि यह झामुमो की पुरानी आदत है. ये सब केवल कोयले की अवैध ढुलाई के लिए दिखावा है. आज प्रतिदिन धनबाद, बोकारो से 400...500 ट्रक कोयले की अवैध ढुलाई हो रही. जिसे राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है. केंद्र सरकार पर बकाए की बात पर कहा कि बार बार ब्रेकअप मांगने के बाद भी झामुमो यह नहीं बताता कि कब का कितना बकाया है. आज जिस कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठकर झामुमो खेल रहा है,खा रहा है,ये सब उसी कांग्रेस पार्टी की देन है. राज्य में चाहे सीसीएल, बीसीसीएल,एच ई सी के विस्थापितों की समस्या हो इसके समाधान केलिए कांग्रेस पार्टी ने 60वर्षों के शासन में कोई चिंता नहीं की. आज मोदी सरकार राज्य की समस्याओं के समाधान केलिए तत्पर है लेकिन कांग्रेस झामुमो को समाधान की चिंता नहीं. इन्हें राज्य को लूटने का केवल अवसर चाहिए. इसे भी पढ़ें -IAS">https://lagatar.in/eds-response-to-ias-chhavi-ranjans-objection-corruption-is-not-government-responsibility/">IASछवि रंजन की आपत्ति पर ED का जवाब- भ्रष्टाचार सरकारी दायित्व नहीं
Leave a Comment