Search

स्पीकर की मनमानी के कारण भाजपा ने किया सदन से वॉकआउटः बाबूलाल मरांडी

खास बातें अवैध कोयला तस्करी केलिए झामुमो कर रहा नाकेबंदी का नाटक रॉयल्टी बकाया,विस्थापन कांग्रेस की देन जिसकी गोद में खेलता और खाता है झामुमो Ranchi: भाजपा के विधायकों ने बुधवार को बजट पर चल रहे वाद विवाद के बीच सदन से वॉकआउट किया. सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष सदन को मनमाने ढंग से चलाना चाहते हैं. सत्ता पक्ष को बोलने में तरजीह दी जाती है, आसन के द्वारा ज्यादा समय दिए जाते हैं. वहीं जब विपक्ष के सदस्य जब बोलने केलिए खड़ा होते हैं तो बार बार टोका टोकी की जाती है. आज भी कुछ ऐसा ही हुआ. भाजपा विधायक नीरा यादव जब सदन में बोल रही थी तो सत्ता पक्ष के विधायकों ने टोका. इसे भी पढ़ें -बजट">https://lagatar.in/budget-session-kalpana-and-neera-face-to-face-bjp-walks-out/">बजट

सत्रः कल्पना और नीरा आमने-सामने, भाजपा का वॉक आउट

दुर्भाग्य जनक यह है कि आसन से उनको संरक्षण प्राप्त हुआ

दुर्भाग्य जनक यह है कि आसन से उनको संरक्षण प्राप्त हुआ. श्रीमती नीरा यादव ने स्पीकर महोदय से टोका टोकी में बर्बाद समय के बदले समय की मांग की तो अध्यक्ष ने अस्वीकृत कर दिया. यह पूरी तरह से मनमानी है. सत्ता पक्ष के इशारे पर विपक्ष की बातों को दबाने की साजिश है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. भाजपा के विधायकों ने आज इस मुद्दे पर विरोध दर्ज करते हुए सदन से वॉकआउट किया.

खनिजों की नाकेबंदी पर भी उठाए सवाल

झामुमो द्वारा खनिजों की नाकेबंदी की घोषणा के सवाल पर मरांडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कहा कि यह झामुमो की पुरानी आदत है. ये सब केवल कोयले की अवैध ढुलाई के लिए दिखावा है. आज प्रतिदिन धनबाद, बोकारो से 400...500 ट्रक कोयले की अवैध ढुलाई हो रही. जिसे राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन का पूरा संरक्षण प्राप्त है. केंद्र सरकार पर बकाए की बात पर कहा कि बार बार ब्रेकअप मांगने के बाद भी झामुमो यह नहीं बताता कि कब का कितना बकाया है. आज जिस कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठकर झामुमो खेल रहा है,खा रहा है,ये सब उसी कांग्रेस पार्टी की देन है. राज्य में चाहे सीसीएल, बीसीसीएल,एच ई सी के विस्थापितों की समस्या हो इसके समाधान केलिए कांग्रेस पार्टी ने 60वर्षों के शासन में कोई चिंता नहीं की. आज मोदी सरकार राज्य की समस्याओं के समाधान केलिए तत्पर है लेकिन कांग्रेस झामुमो को समाधान की चिंता नहीं. इन्हें राज्य को लूटने का केवल अवसर चाहिए. इसे भी पढ़ें -IAS">https://lagatar.in/eds-response-to-ias-chhavi-ranjans-objection-corruption-is-not-government-responsibility/">IAS

छवि रंजन की आपत्ति पर ED का जवाब- भ्रष्टाचार सरकारी दायित्व नहीं

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp