Ranchi: कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विधानसभा में भाजपा के वॉक आउट पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि भाजपा को किसानों की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल का वॉक आउट केवल अपने नेता को चुनने के लिए था, जबकि राज्य के किसानों को मदद की जरूरत थी. मंत्री शिल्पी ने कहा,किसान की चिंता सिर्फ मौसम विभाग पर टिकी रहती है, अगर बारिश नहीं हुई तो ऋण की भरपाई कैसे होगी. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा 1 लाख क्विंटल बीज का वितरण किए जाने की जानकारी दी और कहा कि 36 प्रतिशत बीज की मांग इस वक्त सरकार पूरी कर रही है. शिल्पी ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने बिरसा पक्का चेक डैम योजना के तहत जल संचयन का काम शुरू किया है और कोल्ड स्टोरेज की स्थापना के लिए प्रक्रिया जारी है, जिससे किसानों को अधिक सुविधा मिलेगी. उन्होंने कहा कि छोटे कोल्ड स्टोरेज का प्रावधान भी रखा गया है और FPO/SHG गठन की प्रक्रिया चल रही है. मंत्री ने पशु धन योजना के तहत पलामू जिले में भेड़ वितरण की घोषणा की और कहा कि 5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि राज्य के गोपालकों को दी जा रही है. यह भारत में ऐसा पहला राज्य है, जहां ऐसा किया जा रहा है. राज्य सरकार किसानों के साथ-साथ सहकारिता क्षेत्र में भी काम कर रही है और वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के फॉर्मूले पर काम कर रही है. शिल्पी ने कहा, अगर केंद्र सरकार राज्य का पैसा लौटाए तो हम बहुत कुछ कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/issue-of-refund-of-investors-money-in-sahara-india-echoed-in-jharkhand-assembly/">झारखंड
विधानसभा में गूंजा सहारा इंडिया में निवेशकों के पैसे वापसी का मुद्दा
भाजपा ने अपना नेता चुनने के लिए सदन से किया वॉक आउट: शिल्पी नेहा तिर्की

Leave a Comment