टेंडर पर जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा
काम की गुणवत्ता को लेकर टेंडर पर उठे सवाल पर कहा कि इस पर जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा. पक्ष और विपक्ष के सुझावों पर अमल किया जाएगा. सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी. पीएम आवास योजना के तहत एक लाख 20 हजार रुपए का ही प्रावधान किया गया है. लेकिन अबुआ आवास योजना के लिए दो लाख रुपए का प्रावधान है. भाजपा शासित राज्यों के मंत्री भी इसे बेहतर मान रहे हैं.केंद्र ग्रामसभा को कर रहा कमजोर
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि केंद्र ग्रामसभा को कमजोर कर रहा है. कॉरपोरेट सेक्टर को खनिज सौंपने का प्रयास हो रहा है. भाजपा की सरकार ने देश के प्रवासियों को हथकड़ी लगाकर लाने का प्रयास किया.मनरेगा में 12 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य
मंत्री ने कहा कि मनरेगा में 12 करोड़ मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य है. इसे 15 करोड़ तक लेने जाने का प्रयास होगा. केंद्र ने बकाया नहीं दिया, इस कारण बजट में कमी हुई है. पंचायत सचिवालय को सुदृढ़ किया जाएगा. मनरेगा में करप्शन दूर करने के लिए विभाग प्रयासरत है. अबुआ आवास में जियो टैग लगाने का निर्णय लिया गया. 90 हजार ग्रामीण युवाओं को रोजगार के लिए ट्रेंड किया गया है. रिक्त पदों को भरने का काम आने वाले साल में करेंगे. पलाश ब्रांड से महिलाओं ने 47 करोड़ रुपए अर्जित किए हैं. प्रखंडों तक पलाश मार्ट को पहुंचाया जाएगा. इसे भी पढ़ें – मुंबई">https://lagatar.in/mumbai-attack-accused-tahawwur-ranas-gamble-fails-no-ban-on-extradition-to-india-petition-rejected-in-us-supreme-court/">मुंबईहमलों के आरोपी तहव्वुर राणा का दांव फेल, भारत प्रत्यर्पण पर रोक नहीं, याचिका अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में खारिज हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment