Ranchi: भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन बुधवार को अरगोड़ा चौक के निकट मोहन कॉम्प्लेक्स में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इसके बाद कहा कि पंच प्रण भाजपा की प्रतिबद्धता है. सरकार बनने पर इसे हर हाल में लागू किया जाएगा. गोगो दीदी योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए है. राज्य में भाजपा और एनडीए की सरकार बनते ही इसे लागू किया जाएगा. हेमंत सरकार की तरह भाजपा का यह चुनावी एजेंडा नहीं है. लोग यह बात जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी जो बात कहती है उसे करती है. जो वादा करती है, उसे पूरा करती है. भारतीय जनता पार्टी की सोच जनता को जीवन में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना है. आम लोगों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन लाना चाहती है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हो. प्रयास होगा कि थर्ड और फोर्थ ग्रेड की नौकरी झारखंड के लोगों को ही मिले.
इसे भी पढ़ें –हरियाणा चुनाव में धांधली के कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने नकारा, भाजपा हुई हमलावर
भाजपा शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की देती है गारंटी रवींद्र
कार्यकारी अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने कहा कि भाजपा लोगों को शिक्षा और सामाजिक सौहार्द की गारंटी देता है. समाज को बांटने पर रोक लगाई जाएगी. ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. राज्य में उग्रवादियों पैर फैला रहे हैं. संगठित अपराध हो रहे हैं. इस पर रोक लगाया जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहू, बेटी और मां का सम्मान सुरक्षित रहे. इस तरह की व्यवस्था की जाएगी. ऐसी माहौल बनाया जाएगा कि वे निर्भीक होकर घूम सके. इस बात की गारंटी भाजपा देती है. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रतुल शाहदेव, अजय साह, सब मीडिया प्रभारी तारिक इमरान, प्रिंस कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –सेक्स रैकेट चला रही आरोपी महिला गिरफ्तार, एक आरोपी ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण
[wpse_comments_template]