Search

नमाज कक्ष के खिलाफ सदन से सड़क तक आंदोलन करेगी BJP- दीपक प्रकाश

Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा भवन में नमाज कक्ष आवंटित किये जाने का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी किसी की धार्मिक भावना को आहत करने की मंशा नहीं रखती है. भाजपा सर्व धर्म सम भाव की पक्षधर है. लेकिन हम लोकतांत्रिक प्रणाली में तुष्टिकरण की राजनीति का विरोध करते हैं. हेमंत सरकार की मंशा केवल और केवल तुष्टिकरण की है. सरकार विकास छोड़ वोट बैंक की राजनीति पर उतर आई है. सारे निर्णय तुष्टिकरण के हिसाब से लिये जा रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने सरकार के इशारे पर अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक निर्णय लेकर लोकतंत्र की मर्यादा को चोट पहुंचाई है. राज्य के सर्वोच्च पंचायत को कलंकित किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा इस लोकतंत्र विरोधी निर्णय के खिलाफ राज्य में आंदोलन का ज्वार खड़ा करेगी. इसके खिलाफ पार्टी के विरोध कार्यक्रमों की घोषणा करते हुए कहा कि 5 सितंबर को पूरे प्रदेश में सभी जिला केंद्रों पर विधानसभा अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन का कार्यक्रम होगा.
  • 6 सितंबर को सभी जिलों में धरना एवं प्रदर्शन के कार्यक्रम होंगे.
  • 7 सितंबर को पार्टी के सभी मोर्चों के द्वारा जिला केंद्रों पर प्रदर्शन किया जाएगा ,साथ ही राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
  • 8 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ता विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेंगे.
  • 9 सितंबर को पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राजभवन जाकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगा.
इसे भी पढ़ें- RMC:">https://lagatar.in/rmc-municipal-commissioner-reviewed-engineering-branch-directed-to-blacklist-nine-contractors-who-were-negligent/">RMC:

इंजीनियर शाखा की नगर आयुक्त ने की समीक्षा, लापरवाही बरतने वाले नौ संवेदकों को काली सूची में डालने का निर्देश

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp