Keredari, Hazaribagh: बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा किसान मोर्चा के रामगढ़ जिला प्रभारी राजू साव से केरेडारी स्थित आवास पर औपचारिक मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया. राजू साव ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में हजारीबाग समेत पूरे देश में भाजपा परचम लहराएगी. उन्होंने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र की जनता अपना निर्णय लेने में सक्षम है और देशहित में भाजपा को विजयी बनाने को संकल्प ले चुकी है. मौके पर शशि पांडेय, संतोष कुमार, बबलू यादव, शिबू मेहता, राजू मेहता, रवि कुमार दांगी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-छतरपुर">https://lagatar.in/drivers-union-attacked-the-car-of-mla-pushpa-devi-in-chhatarpur-she-narrowly-escaped/">छतरपुर
में चालक संघ ने विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर किया हमला, बाल-बाल बचीं [wpse_comments_template]

हजारीबाग समेत पूरे देश में परचम लहाराएगी भाजपा : राजू साव
