Search

मंगलवार को किसानों के मुद्दे पर बीजेपी का वर्चुअल धरना, 11 से 1 बजे तक फेसबुक लाइव करेंगे नेता-कार्यकर्ता

Ranchi: कोरोना काल में हर राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता लोगों की मदद में जुटे हैं. झारखंड में विपक्षी पार्टी कोरोना संकट के साथ-साथ जनहित के मुद्दों को भी लेकर आवाज बुलंद कर रही है. कोविड प्रोटोकॉल की वजह से सड़क और मैदान पर आंदोलन और धरना-प्रदर्शन नहीं हो सकते. इसलिए बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार ऑनलाइन आंदोलन कर रही है.

एक बार फिर मंगलवार को झारखंड बीजेपी किसानों के मुद्दों को लेकर वर्चुअल धरना पर बैठेगी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी समेत बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में धरना पर बैठेंगे. सभी नेता-कार्यकर्ता धरने का फेसबुक लाइव करेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किसानों की मांगों को लेकर धरना दिया जाएगा. इससे पहले भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल में हिंसा के खिलाफ वर्चुअल धरना दिया था.

बीजेपी का कहना है कि हेमंत सरकार ने नवंबर महीने में खरीदे गये धान की कीमत का कई किसानों को अबतक भुगतान नहीं किया है. वहीं हजारों किसानों का धान अबतक बिका ही नहीं है. अब फिर से  धान बोने का समय आ गया है. अधिकांशतः किसान इस उम्मीद में थे कि उनके घरों में जो धान बचे हैं वह सरकार जरूर खरीदेगी, लेकिन जब सरकार ने धान नहीं खरीदा तो उन्होंने औने-पौने दामों में धान को बिचौलियों के हाथों में बेच डाला या धान किसानों के घर में सड़ रहे हैं.

ऐसी परिस्थिति में किसानों के बीच विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है और किसान काफी हताश और निराश हैं. इसी बीच ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना काफी तेजी से पांव पसार रहा है, किसान पैसे के आभाव में इलाज नहीं करा पा रहे हैं और आने वाले समय में धान के बीज की खरीददारी कैसे कर पाएंगे. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर पार्टी मंगलवार को ऑनलाइन विरोध दर्ज करायेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp