Patna: झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव और बिहार में हो रहे उपचुनाव पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में बीजेपी की हार होगी. एनडीए के सरकार बनने के दावों को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में हमारे गठबंधन की बड़ी जीत होगी. झारखंड और महाराष्ट्र दोनों राज्यों में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बनेगी. विनोद तावड़े पर लालू यादव ने कहा कि भाजपा इसी तरह का काम चुनाव वाले राज्यों में करती है. जनता सब देख रही है. बता दें कि बिहार के बाहर अपने दल को विस्तार देने की जोरदार कोशिश में लगे लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए दूसरे चरण के चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दूसरे चरण में राजद जिन दो सीटों पर उतरी है उसमें एक देवघर है जबकि दूसरी सीट गोड्डा है.
गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव उम्मीदवार हैं
देवघर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के नारायण दास और राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के बीच मुकाबला है. वहीं गोड्डा में राजद के संजय प्रसाद यादव उम्मीदवार हैं. भाजपा के अमित कुमार मंडल के खिलाफ चुनावी ताल ठोक रहे संजय के लिए तेजस्वी यादव ने काफी प्रचार किया. संजय यादव वर्ष 2009 से 2014 तक गोड्डा के विधायक रहे. हालाकि बाद में उन्हें सफलता नहीं मिली. ऐसे में राजद ने इस बार फिर से गोड्डा में लालटेन जलाने के लिए जमकर प्रचार किया. चुनाव के पहले लालू यादव ने भी संजय यादव के पक्ष में मतदान के लिए एक वीडियो संदेश जारी किया और मतदाताओं को राजद के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र चुनाव के बीच सुप्रिया सुले,नाना पटोले का क्रिप्टोकरेंसी स्कैम! भाजपा हमलावर हुई
Leave a Reply