Search

सूर्या हांसदा प्रकरण और रैयतों की जमीन वापसी को लेकर भाजपा 11 को करेगी प्रदर्शन

Ranchi : प्रदेश भाजपा सूर्या हांसदा प्रकरण और नगड़ी के रैयतों की जमीन वापसी को लेकर 11 सितंबर को प्रदर्शन करेगी. यह जानकारी रविवार को विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की पुलिस द्वारा की गई नृशंस हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए.

 

सूर्या हांसदा एक जागरूक सामाजिक कार्यकर्ता थे, जिन्होंने ललमटिया कोयला खदान से कोयले के अवैध उत्खनन और पत्थर तस्करी के खिलाफ आवाज उठाई थी. मरांडी ने आरोप लगाया कि अवैध कारोबार करने वालों और उनके संरक्षकों ने सूर्या हांसदा को रास्ते से हटाने के लिए सुनियोजित तरीके से हत्या की.


नगड़ी के रैयतों को जमीन की वापसी की मांग

नेता प्रतिपक्ष ने नगड़ी के रैयतों की जमीन की वापसी की भी मांग करते हुए कहा कि 1955-56 में तत्कालीन बिहार सरकार ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के लिए भूमि अधिग्रहण किया था, लेकिन किसानों के विरोध के कारण मुख्यमंत्री ने जमीन नहीं लेने का वचन दिया था. मरांडी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार रिम्स 2 के नाम पर नगड़ी के रैयतों से जमीन लूटने पर अड़ी हुई है.

 

लाखों कार्यकर्ताओं के शामिल होने का दावा

बाबूलाल मरांडी ने घोषणा की कि दोनों मुद्दों को लेकर 11 सितंबर को भाजपा के लाखों कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल होंगे. अलग-अलग प्रखंडों में प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. उन्होंने कहा कि अबुआ सरकार आदिवासी समाज को लूट रही है और उनकी जमीन छीन रही है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp