DHANBAD : भारतीय जनता पार्टी झरिया विधानसभा क्षेत्र के बैनर तले 16 दिसंबर को भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने चिल्ड्रेन पार्क से अंचल कार्यालय तक हाथों में तख्तियां लेकर विरोध मार्च निकाला और अंचल कार्यालय के समक्ष जिला प्रशासन का पुतला दहन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. विरोध मार्च में शामिल भाजपा नेता उमेश यादव ने बताया कि 10 दिसंबर को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत वार्ड 51 में भाजपा नेता साधन महतो के साथ झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के अंगरक्षक नेमारपीट की. 10 दिसंबर को ही सुदामडीह थाना में अंगरक्षक पर कार्रवाई के लिए लिखित आवेदन दिया गया. इस मामले को लेकर भाजपा के जिला स्तरीय प्रतिनिधि मंडल ने 11 दिसंबर को धनबाद एसएसपी से भी मुलाकात की और आवेदन देकर घटना की निष्पक्ष जांच कर अंगरक्षक पर कार्रवाई की मांग की. बावजूद अंगरक्षक पर कार्रवाई नही हुई. प्रतीत होता है कि जिला प्रशासन विधायक के दबाव में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर विधायक के अंगरक्षक पर जल्द कार्रवाई नही हुई तो आगे उग्र आंदोलन होगा, जिसकी जवाबदेही जिला प्रशासन और सरकार की होगी. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/bank-workers-two-day-strike-begins/">
बैंककर्मियों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू [wpse_comments_template]
भाजपा कार्यकर्ताओं ने धनबाद जिला प्रशासन का पुतला जलाया

Leave a Comment