Latehar: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत की जश्न लातेहार में भी मनायी गयी. लातेहार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया और मिठाइयां खिलाकर जीत की बधाई दी. जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बता दिया है कि पिछले दस सालों में आप आदमी पार्टी की सरकार ने विकास को काई काम नहीं किया. अरविंद केजरीवाल की सरकार हमेशा से ही भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री समेत कई विधायक शराब घोटाले में जेल में रहे. दिल्ली की जनता सब देख रही थी और इसका जवाब उन्होने दिल्ली चुनाव में दे दिया. जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे ने भी दिल्ली में आम आदमी की पार्टी की हार को जनता का विकास और सुशासन के प्रति भरोसा का जीत बताया. कहा आम आदमी पार्टी ने पिछले दस सालों में घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं दिया. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने दिखा दिया कि झूठ का पुलिंदा अधिक दिनों तक टीक नहीं सकता है. आप आदमी पार्टी के मुखिया तक इस चुनाव में हार गये. मीडिया प्रभारी पवन कुमार, रामदेव सिंह, अनिल सिंह, राकेश कुमार शौंडिक, गौरव दास, समृत पासवान, वीरेंद्र प्रसाद शौंडिक आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – भाजपा">https://lagatar.in/congratulations-to-bjp-on-victory-we-will-continue-to-be-useful-to-the-people-in-their-happiness-and-sorrow-kejriwal/">भाजपा
को जीत की बधाई, हम जनता के सुख-दुख में काम आते रहेंगे : केजरीवाल हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: दिल्ली विस चुनाव की जीत पर भाजपाईयों ने मनाया जश्न

Leave a Comment