Search

कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनवाएं बीजेपी कार्यकर्ता- दीपक प्रकाश

Ranchi: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बीजेपी के प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और जिला प्रभारियों की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के दौर में अपनी जान की बाजी लगाकर गरीबों और असहायों की मदद की. भोजन, अनाज के साथ-साथ मास्क और सैनिटाइजर वितरण किया. उसी तर्ज पर विश्व के सबसे बड़े और सस्ते टीकाकरण अभियान को भी पूरी तरह सफल बनाएंगे. दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये संगठन सेवा का माध्यम है. यह मंत्र है जिसे पार्टी कार्यकर्ताओं ने लगातार">http://lagatar.in">लगातार

जीवन मे उतारने का सार्थक प्रयास किया है. इसे भी पढ़ें- किसी">https://lagatar.in/ranchi-dc-does-not-receive-anyones-phone-deepika-pandey-singh-complains-in-assembly/36094/">किसी

का फोन रिसीव नहीं करते रांची डीसी, विधानसभा में दीपिका पांडे सिंह ने की शिकायत

टीकाकरण अभियान में सक्रिय भूमिका निभायेंगी बीजेपी कार्यकर्ता- डॉ अनिल जैन

बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता और टीकाकरण अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ अनिल जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा और सस्ता कोविड 19 टीकाकरण अभियान चल रहा है. 2 करोड़ से अधिक लोगों ने टीका लगवा लिया है. भारत के वैज्ञानिक बधाई और प्रशंसा के हकदार हैं. जिनके प्रयासों से आज भारत ने वसुधैव कुटुम्बकम का मंत्र चरितार्थ करते हुए विश्व के 47 देशों को वैक्सीन भेजी है. डॉ जैन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर टीकाकरण अभियान को सफल बनाने एवं जन जन तक पहुंचाने के लिये पार्टी के कार्यकर्ता, मंडल से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारी एवं जन प्रतिनिधि अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे. इसे भी देखें-    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp