कैनाल के पास रिवाल्वर सटाकर बदमाशों ने मोटरसाइकिल लूटी, पीड़ित को राजनगर थाने से डांटकर भगाया
सड़क निर्माण की मांग
पार्टी कार्यकर्ताओं ने हंसडीहा दुमका रेलखंड पर धावाटांड़ बढ़ेत गांव के पास रेलवे हॉल्ट की मांग की. प्रखंड के मानिकपुर से भेलवाडंगाल, झारखंड मोड़ से जवाडीह और बंगलीडीह से झपनीया तक सड़क निर्माण की मांग की. ककनी मोड़ से ग्राम ककनी होते हुए अमडीहा तक सड़क की दयनीय स्थिति पर उसकी मरम्मत कराने की मांग की. इस दौरान सरैयाहाट मंडल अध्यक्ष बलराम राय, प्रभु दयाल शर्मा, कुंदन पाठक, मुकेश शर्मा और मनोज सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- आदिवासियों">https://lagatar.in/modi-government-friendly-to-tribals-india-cultural-pride-being-established-again-v-satish/142526/">आदिवासियोंकी हितैषी है मोदी सरकार, फिर स्थापित हो रहा भारत का सांस्कृतिक गौरव: वी सतीश [wpse_comments_template]

Leave a Comment