
Jamshedpur : गोलमुरी मंंडल कार्यालय में आज मंगलवार को भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत सहित 11 सेना के अधिकारियों और जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ।
जनरल रावत के सर्वोच्च योगदान व बलिदान के लिये राष्ट्र कृतज्ञ
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि शहीद जनरल रावत के असामयिक निधन पर पूरा राष्ट्र शोकाकुल है. उन्होंने कहा की जनरल रावत द्वारा बनाई गई रणनीति के कारण देश के सैनिकों ने कई मोर्चों पर दुश्मनों को उनकी औकात बताने मे कामयाबी हासिल की. राष्ट्र के प्रति उनके सर्वोच्च योगदान व बलिदान के लिये राष्ट्र कृतज्ञ है . राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण भावना को भुलाया नहीं जा सकता, उनकी राष्ट्रभक्ति सदैव देश के युवाओं को प्रेरित करती रहेगी. श्रद्धांजलि सभा मे धर्मेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार गुप्ता, राजा कुमार अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, राणा दा, शिनु राव आदि भी उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]