Ranchi : भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष व सांसद आदित्य साहू की अध्यक्षता में शुक्रवार को महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई.
बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, मधु कोड़ा, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और विधायक उपस्थित रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि राज्य में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव का श्रेय न्यायालय की सख्ती और भाजपा द्वारा सड़क से सदन तक चलाए गए निरंतर आंदोलन को जाता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में निकाय क्षेत्रों में लोकतांत्रिक व्यवस्था कमजोर हुई है और प्रशासनिक तंत्र हावी है, जिससे आम जनता की समस्याएं अनसुनी रह जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में सेवा भाव और जनकल्याण को समर्पित राष्ट्रवादी सोच वाले उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को संकल्पित होकर काम करना होगा.
उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाया कि चुनाव को दलीय आधार पर न कराने और बैलेट से कराने की घोषणा कर प्रशासनिक प्रभाव डालने की कोशिश की जा रही है, जिसे भाजपा कार्यकर्ता नाकाम करेंगे.
बैठक में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में विकास की स्थिति चिंताजनक है. ऐसे समय में निकाय चुनाव में उन उम्मीदवारों को जिताने की जरूरत है जो तुष्टिकरण की राजनीति से दूर रहकर विकास और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए काम करने का संकल्प रखते हों. उन्होंने कहा कि नगर निकायों को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने में यह चुनाव निर्णायक साबित होगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment