Search

25 नवंबर को रांची में होगी बीजेपी युवा मोर्चा कार्यसमिति की बैठक

Ranchi: झारखंड बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 25 नवंबर को रांची में होगी. बैठक में मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति में लिए गये फैसलों और पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा होगी और रणनीति तैयार की जाएगी. कार्यसमिति की बैठक की तैयारियों को लेकर रातू रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बैठक में आने वाले प्रतिनिधियों की पूरी सुविधा का ख्याल रखा जाए. उनके साथ विनम्रता और सम्मान पूर्वक व्यवहार किया जाए.

कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी

कार्यसमिति की बैठक के व्यवस्था प्रमुख प्रदेश महामंत्री रूपेश सिन्हा ने सभी कार्यकर्ताओं को व्यवस्था से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी. रजिस्ट्रेशन विभाग, भोजन विभाग, सुरक्षा विभाग, यातायात विभाग सहित कई विभाग के विभाग प्रमुख तय किए गए. रुपेश सिन्हा ने कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से बैठक के लिए शहर को सजाने का निर्देश दिया ताकी झारखंड से आने वाले प्रदेश कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा के साथ बैठक में शामिल हों. वहीं महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को आपसी समन्वय तथा निष्ठा पूर्वक अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने का मंत्र दिया. बैठक प्रदेश पदाधिकारियों के साथ रांची महानगर के प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसे भी पढ़ें-कुचाई">https://lagatar.in/application-taken-from-villagers-to-give-benefits-of-government-schemes-in-aruwan-of-kuchai/">कुचाई

के अरुवां में ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए लिया गया आवेदन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp