NewDelhi : भाजपा आज बुधवार को अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर देशभर में विशेष कार्यक्रम होंगे. खबरों के अनुसार जगह-जगह रैलियां और सभाएं की जायेंगी. पीएम मोदी सुबह दस बजे ध्वजारोहण के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं, मंत्रियों, सांसदों और विधायकों को संबोधित करेंगे. पार्टी महासचिव अरुण सिंह के अनुसार भाजपा सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक देश भर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करेगी. आज सुबह दस बजे राष्ट्रीय कार्यालय से लेकर ब्लाक स्तर तक सभी जगह ध्वजारोहण किया जायेगा. शोभायात्रा भी निकाली जायेंगी. जानकारी है कि सभी सांसद और प्रतिनिधि भगवा टोपी पहनकर कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रमों में दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित किये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : NCP">https://lagatar.in/dinner-at-ncp-chief-sharad-pawars-house-nitin-gadkari-sanjay-raut-maharashtra-mlas-mps-attend-dinner-at-ncp-chief-sharad-pawars-house-nitin-gadkari-sanjay-raut-maharashtra-mlas-mps-arrive/">NCP
चीफ शरद पवार के घर पर रात्रिभोज, नितिन गडकरी, संजय राउत, महाराष्ट्र के विधायक, सासंद शामिल हुए सांसद सेवा व समर्पण भाव से जनता के बीच जाकर काम करें
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से शामिल रहने के निर्देश दिये गये हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी के स्थापना दिवस से एक दिन पहले मंगलवार को पार्टी के सांसदों से आग्रह किया कि वह सेवा व समर्पण भाव के साथ जनता के बीच जाकर काम करें और केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण तथा महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रचार प्रसार करें. प्रधानमंत्री आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में हुई भाजपा संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे.
इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-6th-april-2022/">सुबह
की न्यूज डायरी।।06APR।।नौ IPS का ट्रांसफर।।पंचायत चुनाव की अधिसूचना इसी सप्ताह।।बीजेपी का स्थापना दिवस।।UN से क्या बोले जेलेंस्की।।समेत कई खबरें और वीडियो।। वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने पार्टी की स्थापना की थी
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की बात करें तो 6 अप्रैल 1980 को दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी ने की पार्टी की स्थापना की थी, थी. इसके पहले पार्टी भारतीय जनसंघ के नांम से जानी जाती थी. 1980 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को सिर्फ दो सीटें हासिल हुई थी और आज यह 302 सांसदों के साथ देश की केंद्रीय सत्ता पर विराजमान सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है.
भाजपा ने एक लंबा सफर तय किया है
भारतीय जनता पार्टी संसद में प्रतिनिधित्व के मामले में और सदस्यता के मामले में देश में सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है. 1980 के दशक की शुरुआत में अपनी स्थापना के बाद से भाजपा ने एक लंबा सफर तय किया है. भाजपा की वैचारिक उत्पत्ति 1951 से हो गयी थी. जब कांग्रेस के राजनेता श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नेहरू के नेतृत्व से अलग होकर भारतीय जनसंघ (BJS) का गठन किया था. कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक प्रथाओं के विरोध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सहयोग से पार्टी का गठन किया गया था [wpse_comments_template]
Leave a Comment