: घरेलू विवाद में युवक ने लगायी फांसी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया)
alt="" width="1599" height="1066" />
सभी जिलों और मंडल कार्यालयों में फहराया गया पार्टी का झंडा
सभी जिलों और मंडल कार्यालयों में भी पार्टी का झंडा फहराया गया और कार्यकर्ताओं ने पीएम का संबोधन सुना. नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने घरों में भी पार्टी का झंडा लगाया. इस मौके पर भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंत्योदय के लक्ष्य लिए मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने का संकल्प ही हमारा मूल मंत्र रहा है. एक छोटे से पौधे को सींचकर भाजपा के विशाल वटवृक्ष का रूप देने में असंख्य निष्ठावान कार्यकर्ताओं का त्याग,समर्पण व अथक परिश्रम रहा है. इसे भी पढ़ें : आज">https://lagatar.in/government-offices-will-remain-closed-today-2-day-state-mourning-declared/">आजबंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, 2 दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा [wpse_comments_template]