Search

भाजपा का 5 दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन समाप्त, बाबूलाल ने कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन का यह समापन नहीं, आगाज है

Dumka: जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध खनन, परिवहन को रोकने की मांग को लेकर भाजपा का 5 दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन आज मंगलवार को समाप्त हो गया. शहर के फूलो झानो चौक पर पूर्व मंत्री लुइस मरांडी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता 30 जुलाई से धरना पर बैठे थे. धरनास्थल पर पूर्व मंत्री लुइस मरांडी और पार्टी नेता बाबूलाल मरांडी ने लोगों संबोधित भी किया. दोनों वक्ताओं ने अपने संबोधन में शिबू सोरेन परिवार पर जम कर निशाना साधा. लुइस मरांडी ने सोरेन परिवार को राजनीति से सन्यास लेने के लिए दुमका की धरती से एक और हूल के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया. इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-august-3/123181/">शाम

की न्यूज डायरी।3 अगस्त।खिलाड़ियों को सम्मान।12वीं फेल छात्र सड़क पर उतरे।CBSE 10वीं का रिजल्ट निकला। हाईकोर्ट नाराज।कई खबरें और वीडियो

आंदोलन का आज समापन नहीं, आगाज हो रहा

वहीं राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सोरेन परिवार के सत्ता में रहते प्रदेश में भ्रष्टाचार और लूट का खेल रुकने वाला नहीं है. इसलिए भाजपा कार्यकर्ता सोरेन परिवार को वापस बोकारो भेजने तक आंदोलन जारी रखेगी. 20  अगस्त को मंडल और प्रखंड स्तर पर धरना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन का आज समापन नहीं, आगाज हो रहा है. इसे भी पढ़ें-झारखंड">https://lagatar.in/jashn-project-will-run-in-31-blocks-of-14-districts-of-jharkhand-mou-signed-in-rural-and-urban-development-department/123177/">झारखंड

के 14 जिलों के 31 प्रखंड में चलेगी ‘जश्न’ परियोजना, ग्रामीण और नगर विकास विभाग में हुआ एमओयू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp