Ranchi : भाजपा का अंबेडकर सम्मान अभियान 13 से 25 अप्रैल तक चलेगा, जिसका उद्देश्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है. यह अभियान कांग्रेस पार्टी के झूठे दुष्प्रचार को उजागर करने और सच्चाई से जनता को अवगत कराने के लिए भी है.
अभियान की रूपरेखा
– 13 अप्रैल: प्रदेश के सभी जिलों में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई और शाम को दीपक जलाकर उन्हें याद किया जाएगा.
– 14 अप्रैल: जयंती के अवसर पर प्रतिमा और चित्रों पर माल्यार्पण, सेवा बस्तियों में फल, भोजन आदि का वितरण.
– 15-25 अप्रैल: सभी जिलों में गोष्ठियों का आयोजन और बड़े पैमाने पर संपर्क अभियान चलाए जाएंगे.
अभियान के लिए गठित टोलियां
– संथाल परगना: बालमुकुंद सहाय, मनोज सिंह, राजेश पासवान
– उत्तरी छोटा नागपुर: प्रदीप वर्मा, मनोज सिंह
– पलामू: विकास प्रीतम, किशुन दास, कमलेश राम
– दक्षिणी छोटा नागपुर: गणेश मिश्र, रंजन पासवान
– कोल्हान: आदित्य साहू, सीमा पासवान, प्रभात भुइयां