भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे भारी तादाद में जिला स्कूल मैदान पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं. पार्टी ने हेमंत सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए यह प्रदर्शन आयोजित किया है.इसे भी पढ़ें -नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-congress-protests-across-the-country-against-eds-chargesheet-against-rahul-and-sonia-gandhi/">नेशनल
हेराल्ड केस : राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन मंत्री के बयान पर विवाद झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान से पहले शरीयत को महत्व दिया जाना चाहिए. इस बयान के बाद से ही भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-reached-jmm-office-said-this-is-a-proud-moment-for-me/">CM
पहुंचे JMM कार्यालय, कहा- ये अवसर मेरे लिए अवसर गर्व का क्षण
Leave a Comment