Search

मंत्री हफीजुल के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल 17 को

Ranchi: मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मोर्चा खोल दिया है. 17 अप्रैल को रांची महानगर जिला द्वारा आयोजित "आक्रोश प्रदर्शन" में प्रदेश पदाधिकारी, सांसद, विधायक और हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे.
भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे भारी तादाद में जिला स्कूल मैदान पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं. पार्टी ने हेमंत सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने के लिए यह प्रदर्शन आयोजित किया है.
इसे भी पढ़ें -नेशनल">https://lagatar.in/national-herald-case-congress-protests-across-the-country-against-eds-chargesheet-against-rahul-and-sonia-gandhi/">नेशनल

हेराल्ड केस : राहुल और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
मंत्री के बयान पर विवाद झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन ने एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संविधान से पहले शरीयत को महत्व दिया जाना चाहिए. इस बयान के बाद से ही भाजपा और अन्य विपक्षी दलों ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-reached-jmm-office-said-this-is-a-proud-moment-for-me/">CM

पहुंचे JMM कार्यालय, कहा- ये अवसर मेरे लिए अवसर गर्व का क्षण

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp